chirmiri news today : सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बनते नज़र आ रहे मवेशियों का डेरा, देखिये VIdeo

chirmiri news today :

chirmiri news today सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बनते नज़र आ रहे मवेशियों का डेरा

chirmiri news today चिरमिरी। जिला कोरिया में सड़क दुर्घटनाओं के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं, मगर अधिकतम सड़क दुर्घटनाओं में गलती चालक की ही हो ये ज़रूरी नहीं, दिन रात सड़कों पर अपना जमावड़ा बनाए हुए मवेशी भी सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बनते नज़र आ रहे हैं, जहां एक नहीं दो नहीं, भिन्न भिन्न स्थानों में सैकड़ों की तादाद में मवेशी बीच सड़कों में ही अपना मुख्य स्थान बना कर डेरा जमा लेते हैं, जिससे नगरवासियों को आए दिन कई समस्याओं से जूझना पड़ता है, जहां मुख्य मार्गों में आवागमन करने में समस्या हो रही है।

Bar association : न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ अधिवक्ता संघ बैकुंठपुर का शपथ ग्रहण समारोह

chirmiri news today  अगर बात करें गौठानों की तो अधिकारियों से इन समस्याओं को ले कर बातचीत के दौरान यह जानकारी दी गई, कि गौठानों का संचालन डे केयर सेंटर के रूप में किया जाता है, जहां मवेशियों के लिए दिन में उनके चारा भूसा खाने की व्यवस्था तो शासन द्वारा की गई है, मगर गौठानों में नियम के अनुसार पशुओं को रात के समय नहीं रखा जा सकता, अब शासन द्वारा गौठानों का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया है, कई गौठानों में उस उद्देश्य एवं शासन के निर्देशों का तो पालन भलि भांति किया जा रहा है, मगर रात होते ही इन मवेशियों की मंडली सड़कों में अपना पसंदीदा स्थान चुन कर वहीं डेरा जमा लेते हैं, और छोटी से बड़ी गाड़ियों को गुजरने में बड़ी दिक्कत होती है।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

chirmiri news today  नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में मवेशियों ने बनाया मुख्य मार्ग को अपना पसंदीदा जगह… मवेशियों के डेरा डालने पर आए दिन हो रहे छोटे बड़े सड़क हादसे…

chirmiri news today  कुछ ऐसा ही हाल नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर का भी है, जहां रात होते ही मवेशी, आवारा पशु झुंड बना कर बीच सड़कों में ही बैठ जाया करते हैं, इन समस्याओं के संबंध में जब नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त से बात की गई,

chirmiri news today  तब उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस पर विचार किया और कहा, पशुओं को दिन के वक्त गौठानों में आश्रय तो मिल जाता है मगर रात में इस समस्या से जूंझ रहे लोगों की समस्याओं को सुनने और समझने के बाद, नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा पशु पालकों पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी, जहां‌ इन पशुओं के मालिकों पर सड़कों में मवेशियों को इस तरह छोड़ देने पर, उन पर कार्यवाही करते हुए चालान काटे जाएंगे, फाईन काटा जाएगा, जिससे पशु पालकों पर इसका असर देखने को मिलेगा और उम्मीद करते हैं कि इस तरह की उचित एवं सख्त कार्यवाही करने से सड़कों में भटक रहे मवेशियों से संबंधित इस समस्या का समाधान भी निकल सकेगा।

अब देखना यह है कि कब तक नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दी जाती है और इस समस्या का समाधान जन हित के लिए कब तक किया जाता है, जिससे आए दिन मवेशियों की वजह से हो रहे दुर्घटनाएं कम हो सके‌।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU