charama news today : स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

charama news today :

charama news today स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

charama news today चारामा !  ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाराडुला विकासखंड चारामा में बहुप्रतीक्षित कक्षा नौवीं एवं कक्षा ग्यारहवीं वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

charama news today कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा ,अर्चना के पश्चात सरस्वती वंदना बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य अजीत राम कंवर ने आशीर्वचन के रूप में कहा, कि विद्यालय प्रबंधन , शिक्षक एवं बच्चे साल भर मेहनत करते हैं जिसका सुखद परिणाम हमें एक दिन मिलता है ,

sakthi news today : डॉ अम्बेडकर जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे डॉ खिलावन साहू 

charama news today कुछ बच्चे अच्छे अंक से पास होते हैं तो कुछ बच्चे कम अंक पाते हैं, तो कुछ बच्चों को असफलता मिलती है, ऐसे बच्चों को निराश नहीं होनी चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है उसे दुगुना उत्साह के साथ मेहनत करने की आवश्यकता है।

charama news today विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान ग्राम पटेल रघुनंदन साहू जी ने कहा शिक्षक सभी बच्चों को एक समान विद्या अध्ययन कराते हैं ,परंतु कुछ बच्चे समय पर अध्ययन अध्यापन नहीं करने के कारण पिछड़ जाते हैं, ऐसे बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

charama news today विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महेंद्र गावडे ने कहा कि बच्चे शुरू से ही लक्ष्य को लेकर चले ,अच्छे से मेहनत करें जिससे माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन हो सके एवं अच्छे डिवीजन से पास हो ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र साहू जी ने परीक्षा फल की घोषणा करते हुए सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं भविष्य में अच्छे अंको से पास होने की तरकीब भी बताई।

charama news today वार्षिक परीक्षा 2023 में कक्षा 9वी का परीक्षा परिणाम 71% रहा जिसमें कक्षा नौवीं के भावना नाग को प्रथम स्थान के साथ 90% अंक मिला ,द्वितीय स्थान निकिता गावडे को 78% एवं तृतीय स्थान किरण को 69% अंक मिलाl इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं का कुल परीक्षा परिणाम 71% रहा, जिसमें कला संकाय से युगल किशोर 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा !

charama news today नोवेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान 71% रहा, तथा प्रणव सोनी 63% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। विज्ञान संकाय से रश्मि रंगारे 88% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान संजना जिन्हें 87% अंक प्राप्त हुआ, एवं तृतीय स्थान शैलेंद्री जिन्हें 84% अंक प्राप्त हुआ। कॉमर्स संकाय से विभा जिन्हें 81% अंक प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान अनुषा जिन्हें 79% अंक प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान मोनिका जुर्री जिन्हें 76% अंक प्राप्त हुआ। सभी टॉपर बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।

charama news today इस कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ  सुनीता गंगराले ,विद्या तिवारी,  मंजू जैन, मोनिका शुक्ला दीप्ति वट्टी सुश्री मंजुला गोटी श्रीमती उर्वशी साहू ओमप्रकाश नगवंशी, शिवराम सिन्हा ,गणपत साहू, हलधर ठाकुर ,मोहम्मद आरिफ रिजवी, गंगा दास टंडन, गुरुचरण नेताम,आशुतोष वर्मा अभिनेश वर्मा, हेमलता गुरु ,बलराम ,नारद, जना ,सुनती का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम समापन की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन स्थानीय परीक्षा प्रभारी प्रेम प्रकाश साहू के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन इस संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता पदुमलाल जैन के द्वारा किया गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU