Chief Minister Vishnudev Sai : विष्णु के सुशासन का असर, एक फोन पर समस्या का हो रहा निराकरण

Chief Minister Vishnudev Sai :

Chief Minister Vishnudev Sai :  सीएचसी में उपलब्ध कराई गई शुगर नापने मशीन

Chief Minister Vishnudev Sai :  रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का निराकरण हो रहा है। बीरगांव नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 सिलतरा निवासी  रूकमणि साहू ने धरसींवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुगर और बीपी की मशीन खराब होने की शिकायत की थी। उनका कहना था कि मशीन खराब होने से आने मरीजों के उपचार में परेशानी आ रही है।

इसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग में भी शिकायत की थी। लेकिन इस संबंध में देरी होने से उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया।

Basna Crime News : भारी मात्रा में गांजा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, महासमुन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Chief Minister Vishnudev Sai : जहां से तत्काल में सीएचसी में शुगर नापने की मशीन को उपलब्ध करवा दिया गया। समस्या का निराकरण होने से श्रीमती साहू व आने वाले मरीजों ने प्रसन्नता जाहिर की साथ ही मुख्यमंत्री और कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related News