सक्ती- सक्ती नगर पालिका क्षेत्र के झुकी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीबों तक के व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट कर पट्टा दिलाने के लिए सौपा ज्ञापन गरीब तपके के व्यक्तियों ने अपने आवेदन में बताया कि पट्टा नहीं होने के कारण हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है हमें शीघ्र पट्टा प्रदान कर गरीबों को मिलने वाले आवास की सुविधा मिल सके वार्ड पार्षद श्रीमती सुकून सोनी ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करते हुए सभी नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के गरीब टपके के लोगों को पट्टा दिलाने की मांग करते हुए कहा शासन,पट्टा नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने के संबंध में शासन द्वारा मकान बनाकर विस्थापन
करने के लिए नगर मांग को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया श्रीमती सोनी ने कहा पालिका परिषद सक्ती क्षेत्रांतर्गत वार्ड कमांक 1 से 18 तक में कई वर्षों से निवास करते आ रहे है पट्टा नही होने के कारण शासन के योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका सक्ती में शासन की खाली जमीन है जिसमें मकान बनाकर निवास किया जा रहा है हम सभी को शासन से मिलने वाला पट्टा दिलाने की कृपा करें जिससे गरीब तबके के लोगों को आवास का लाभ मिलेगा ।नगर के कई लोगों कुछ वार्डो में पट्टा का वितरण किया गया है जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मकान का निर्माण हुआ है लेकिन कई मकानों को पट्टा वितरण नहीं होने के चलते वे आज भी रापरेलनुमा मकान में रहने को मजबूर है तया नगर के वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 10, 11, 12, 17 तथा 18 वार्ड में पट्टा नही होने के चलते शासन का लाभ नहीं मिला है हम सभी गरीब तबके के लोग हमें आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः शीघ्र गरीब व्यक्तियों को पट्टा दिलाने की मांग। करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप
मुख्यमंत्री अरुण साव’ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन सौपने वालों में
पार्षद शकुन सोनी , वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा सक्ती लता कुरै कौशल प्रसाद रात्रे सहायता प्रसाद नन्दनी टडन भांति
डन शांति टंडन फिर कुंवर गोप रेशम यादव गौरी यादव ग्वालीन यादव रजना उरो रजनी उराव अनिता उग्खंव सुनिता टंडन
सुनीता गोरखामी सुनीता इतवारा बाई उराव सदामती यादव सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पट्टा की मांग के लिए पहुंचे/