Chief Minister Vishnu Dev Sai : 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर CM साय ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी

Chief Minister Vishnu Dev Sai :

Chief Minister Vishnu Dev Sai : मुख्यमंत्री  साय के हाथो मिला 100 कुंभकारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक

Chief Minister Vishnu Dev Sai : रायपुर !  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की।

अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक  शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कंुभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है। इन सभी को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किया गया है।

Shraadhpaksha : मातृ-नवमी तिथि श्राद्ध : नौ माह गर्भ में जीवन देने के बदले में दिवंगत मां के प्रति आभार और श्रद्धा प्रकट करने का भाव समाहित….

Chief Minister Vishnu Dev Sai : उल्लेखनीय है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक कुंभकारों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।

Related News