Chief Medical and Health Officer : सीएमएचओ डॉ अवस्थी द्वारा किया गया प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में औचक निरीक्षण , लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार
Chief Medical and Health Officer : बलौदाबाजार ! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश अवस्थी पलारी विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पाये जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आवश्यक सुधार लाने कहा।
जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं भली भाँति मिले और हितग्राहियों को शासन का लाभ प्राप्त हो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने आज विकास खण्ड पलारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदी और दतान का औचक निरीक्षण किया ।
Related News
कोसमंदी में निरीक्षण के दौरान सी एम एच ओ ने ओपीडी ,लैब,प्रसव कक्ष ,वार्ड, चिकित्सक कक्ष,फार्मेसी का जायज़ा लिया। उपस्थिति पंजीयन की जाँच में हस्ताक्षर न करने वाले कर्मचारियों को उन्होंने फटकार लगाई तथा चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश बी एम ओ को दिए । प्रसव कक्ष की स्थिति से असंतोष ज़ाहिर करते हुए उन्होंने इंचार्ज नर्सिंग सिस्टर को हिदायत दी कि इसमें तत्काल और सुधार किया जाए। लैब के भ्रमण के दौरान सी एम एच ओ ने मेडिको लैब टेक्नोलॉजिस्ट लक्ष्मीकांत सेन के कार्य से नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य सुधार की चेतावनी देते हुए सुधार न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही ।
इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दतान में विभागों का निरीक्षण के बाद सी एम एच ओ ने आयोजित सेक्टर बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय में रहने को कहा जिससे मरीज को शीघ्रता से स्वास्थ सुविधा प्रदान की जा सके ।मुख्यालय में न रहने वालों के वेतन काटने की भी चेतावनी दी । उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि की भी समीक्षा की । दतान की एल एच वी जी मजूमदार को कोल्ड चेन का प्रभार देने के निर्देश बी एम ओ को दिया गया। सी एम एच ओ ने ग्राम सर्रा के वार्ड में भर्ती 30 वर्षीय मरीज पेशराम जिसे बुखार की शिकायत थी उसका कुशल क्षेम पूछा और परिजनों से इस बाबत जानकारी ले कर बेहतर उपचार के लिए संबंधित चिकित्सक को कहा ।
BJP membership campaign : महापर्व के समान है भाजपा का सदस्यता अभियान 2024 : अनिल अग्रवाल
Chief Medical and Health Officer : सी एम एच ओ ने बी एम ओ डॉ बी एस ध्रुव को क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की सतत निगरानी करने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पलारी बी एम ओ बी एस ध्रुव, जिला सर्वलेन्स अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी ,बी पी एम राजेश डहरिया ,जिला प्रोग्राम एसोसिएट (टीबी) कौशलेश तिवारी तथा लेखापाल मदन साहू उपस्थित रहे।