Chhattisgarhi culture छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान को बनायें रखना होगा-गिरीश

Chhattisgarhi culture

राजकुमार मल

Chhattisgarhi culture छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान को बनायें रखना होगा-गिरीश

Chhattisgarhi culture भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में पहली बार आयोजित कृषि मंडी के रेज़ाओ के सम्मान कार्यक्रम में पधारे खनिज विकाश निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ने उपस्थित रेजाओ,हमालो,तौलैया, सहित मंडी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हए कहा कि छत्तीसगढ़ का त्योहार हम सभी छत्तीसगढ़ीयो के स्वाभिमान और सम्मान का त्योहार होता है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Chhattisgarhi culture इस स्वाभिमान को बचाने और आगे बढ़ाने के लिये हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  लगातार कार्य कर रहे है,इसी परम्परा को आज भाटापारा मंडी में भाई सुशील शर्मा जो की स्वयं छतीसगढीया है और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप अपने मंडी में कार्यरत रेज़ा बहनो और महिला कर्मचारियों को तीजा त्योहार के अवसर पर साड़ी और मिठाई बाटी यह कार्यक्रम के लिए मंडी अध्यक्ष और उसकी टीम बधाई के पात्र है,कार्यक्रम को अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश ध्रुव,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,ज़िला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष  सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने सम्बोधित किया और संचालन किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भृगु ने किया।

Chhattisgarhi culture नगर द्वार पर इंद्र साव,आलोक मिश्रा,संतोष सोनी,गेंदु साहू,दीपक टिकरिया,राजेंद्र वर्मा ने स्वागत किया।
गिरीश देवाँगन के कृषि मंडी आगमन पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सर्वप्रथम मंडी गेट में बाजे,गाजे,फूल माला अतिशबाज़ी कर सेकडो साथियों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।


Chhattisgarhi culture कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती गौरी भृगु,ब्लांक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ,अमर मंड़ावी,उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू,सदस्य नरेंद्र भूषणिया,के के नायक,अमरनाथ ध्रुव ,अस्वनि बारले,नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, सत्यनारायाण ठाकुर,चंद्रशेखर चक्रधारी,वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ठाकुर,कमल ठाकुर,राजेश गुप्ता,सुनील गुप्ता,अरुण यादव,अशोक तिवाड़ी,हेमंत उपाध्याय ,सचिन शर्मा,विनय जैन,राजा तिवारी,पोहा मिल से रणजीत दवानी,रवि मंधान,अनिल लोचलनी,दाल मिल से नरेश आर्या,

Kidnapped : एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अपहरण के 24 घंटे के अंदर बरामद की गई लापता किशोरी

राईस मिल से गोपाल अग्रवाल,नारायण मोटवानी,अभिकर्ता संघ से राकेश अग्रवाल,मंडी अध्य्क्श बलोदाबाज़ार तुलसी वर्मा,प्रदेश किसान महामंत्री संजय शर्मा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक यदु,धनंजय तिवारी,शेलेंद्र अहिरवर,रजनीकांत मंत्री,सोनू शर्मा,पुनीत दास,उतम साहू,महेन्द्र यादव रेज़ा प्रमुख श्रीमती लता बाई,श्रीमती कुमारी बाई सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU