Korba News : बुलेट सहित एक किलो अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Korba News :

Korba News : बुलेट सहित एक किलो अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Korba News :
Korba News : बुलेट सहित एक किलो अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Korba News :  कोरबा। रायगढ़ हाटी की ओर से बुलेट से आ रहे दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग एक किलो अवैध गांजा बरामद होने पर उन्हें तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बुलेट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Korba News :  जानकारी के अनुसार कल देर शाम करतला थाने के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी अपने थाने में एक मामले की विवेचना के दौरान मातहतों से आवश्यक जानकारी ले रहे थे। उसी समय उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि एक बिना नंबर की काले रंग बुलेट में दो युवक अवैध रूप से गांजा रायगढ़ हाटी की ओर से लेकर आने वाले हैं।

Korba News :  मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी श्री चंद्रवंशी ने अपने हमराह स्टाफ आरक्षक जमुना प्रसाद, किशन ज्योति, दुष्यंत कंवर के साथ हाटी से करतला की ओर आ रहे बुलेट के अलावा अन्य बाइक चालकों पर नजर रखने के लिए करतला-हाटी मार्ग में कोडमसरा नाले के पास घेराबंदी करने के लिए आधे लोग वर्दी में एवं आधे लोगों को बिना वर्दी में लगा दिया।

Korba News :
Korba News : बुलेट सहित एक किलो अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Korba News :  बताया जाता है कि देर शाम काले रंग की बुलेट लेकर दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखे। उन्हें तत्काल पूछताछ हेतु थाना प्रभारी श्री चंद्रवंशी ने हिरासत में ले लिया। उस वक्त बुलेट को बुधवारी कोरबा निवासी विजय सारथी चला रहा था। जबकि उसके पीछे पीठ में काला रंग का पीठू बैग लटका, समीर खान सांई मंदिर के सामने रिकांडो चौक बुधवारी निवासी बैठा हुआ था।

पूछताछ के दौरान तलाशी लिये जाने पर आरोपियों के पास से लगभग एक किलो गांजा बैग से बरामद कर तथा वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की बुलेट को जब्त कर लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Korba News :
Korba News : बुलेट सहित एक किलो अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarhi culture छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान को बनायें रखना होगा-गिरीश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU