chhattisgarhi culture : एससीईआरटी में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, हरेली पर्व में छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आए डायरेक्टर आईएएस राजेश सिंह राणा

chhattisgarhi culture :

chhattisgarhi culture : हरेली पर्व में छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आए डायरेक्टर आईएएस राजेश सिंह राणा

 

 

chhattisgarhi culture : रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुरूप पुरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों और विकासखंडों में हरेली का पर्व जोशो-उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में रायपुर शंकर नगर स्थित एससीईआरटी कार्यालय में हरेली पर्व को पारंपरिक रुप से मनाया गया। डायरेक्टर आईएएस राजेश सिंह राणा के नेतृत्व में एससीईआरटी कार्यालय में कृषि औजार – रापा, कुदाली, गैंती, कोपर की साफ सफाई कर पुजा की गई, साथ ही सभी औजारों में टीका लगाया गया।

 

chhattisgarhi culture : हरेली पर्व में छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आए डायरेक्टर आईएएस राजेश सिंह राणा

 

इसके साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, आईरसा, सोहारी का भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान एससीईआरटी डायरेक्टर एवं स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आईएएस राजेश सिंह राणा छत्तीसगढ़िया अंदाज में नजर आए। इस मौके पर एससीईआरटी कार्यालय में प्रशिक्षण शाखा के प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील मिश्रा ने डायरेक्टर श्री राणा को छत्तीसगढ़िया गमछा भेंट कर सम्मानित किया। जिसके बाद एससीईआरटी कार्यालय परिसर में डायरेक्टर आईएएस राजेश सिंह राणा ने पौधरोपण किया और कहा की हरेली का यह पर्व प्रकृति और मनुष्यों को संस्कृति से जोड़ता है, जो की बेहद ज़रूरी भी है।

 

Sawan season festival Kajri : पिया मिलन की आस में लज्जा से सकुचाई विरह की शूल सी वेदना एवं आदिकाल से कवियों की रचनाओं का श्रृंगार उन्हें जीवंत करने वाली कजरी को कहा गया है लोकगीतों की रानी

 

हर किसी को हरेली पर्व मनाकर यह सीख लेनी चाहिए कि हमारी संस्कृति बेजोड़ है। साथ ही यह पर्व हमें आपसी भाईचारा का सन्देश भी देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU