Chhattisgarh Teachers Association : नवपदोन्नत प्रधान पाठकों के लिए आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

Chhattisgarh Teachers Association : नवपदोन्नत प्रधान पाठकों के लिए आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

Chhattisgarh Teachers Association : नवपदोन्नत प्रधान पाठकों के लिए आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

 

Chhattisgarh Teachers Association : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, कोरिया ब्लॉक इकाई सोनहत ने केंद्रीय नर्सरी, आनंदपुर में नव पदोन्नत प्रधान पाठकों का अभिनंन्दन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संघ के प्रदेश संगठन सह सचिव अशोक लाल कुर्रे जी अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रधान पाठकों को पदोन्नति प्राप्त करने पर बधाई देते हुए आगामी चुनौतियों का

Distinguished Alumni Award : सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को विशिष्ट एलुमनी अवार्ड

Chhattisgarh Teachers Association : सामना करने संघर्ष के लिए शिक्षकों को तैयार रहने का संदेश दिया। साथ ही OPS/NPS सम्बन्धी विकल्प पत्र भरने के लिए जल्दबाजी से बचने और प्रांतीय निकाय के निर्देशों की प्रतीक्षा करने का सुझाव देते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र बहादुर तिवारी जी ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सभी साथियों को मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान संघ की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता और महत्ता पर बात करते हुए तिवारी जी ने 1995 से लगातार संघर्ष के बल पर अर्जित की गई आज की उन्नत स्थिति को उदाहरणस्वरूप प्रस्तुत करते हुए इसे अंतिम लक्ष्य न समझ कर निरंतर संघर्ष के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, जिला रामजूथान साहू, जिला सचिव महेश शिवहरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजना सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष  स्वाति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष लीलाराम रंतेश, जिला पदाधिकारी राकेश सिंह, परशु राम राजवाड़े, आश्रित तिर्की, आलोक बड़ा, चिन्तामणि चौबे, राज कुमार सांड्याहर प्रसाद राजवाड़े,

https://jandhara24.com/news/141306/how-to-apply-for-bh-series-number-plate-know-the-complete-process/

बी.पी.सिंह, हृदयलाल राजवाड़े,उमेश पटेल, बृजभान सिंह, उदय लकड़ा, प्रसिद्ध नारायण दुबे, शैलेश सैनी,  राजभान साकेत, ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर  रूपेश सिंह, ब्लॉक सचिव बैकुंठपुर श्री योगेंद्र जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार कोरी, ब्लॉक अध्यक्ष (महिला) विमल सोनवानी, कार्यकारी अध्यक्ष

सुश्री वैशाली सिंह, ब्लॉक पदाधिकारी  मीना कुर्रे,  चंद्रावती सिंह, अरुणा दुबे,पुष्पा कौशिक, लखन लाल चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश तिर्की, श्री कांता प्रसाद सोनवंशी, मोहम्मद मुर्तुजा,  बनस लाल सिलर के, नव पदोन्नत राम नारायण कुर्रे, सुमंत राजवाड़े,इंद्रभान सिंह, शुकुल नागवंशी,अनंत राजवाड़े, अर्जित तिर्की, चंद्रमा देवी,

अर्जित राय,राम नारायण कुर्रे, प्रदीप पैकरा, शकुंतला बघेल, कांति राजवाड़े, सविता राजवाड़े,रामेश्वर सिंह, गीता सिंह, सोनेलाल मिंज, मानसाय राजवाड़े, सोनिया उपाध्याय, पुष्पा राजवाड़े,  संध्या, राजेश गुप्ता,अविनाश उपाध्याय, मोहम्मद फिरोज खान सहित अनेक प्रधान पाठक तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ईश्वर दयाल राजवाड़े जी के द्वारा किया गया।
साथ ही भोज के कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

कार्यक्रम की समाप्ति पर आभार प्रदर्शन श्रो रमेश गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
=================
राज कुमार पाल
चेत नारायण कश्यप
जिला मीडिया प्रभारी
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, कोरिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU