Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : केंद्र सरकार ट्रेन रद्द कर अर्थव्यवस्था एवं जन सुविधा में पहुंचा रही बाधा – कांग्रेस

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee :

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : 10 से 12 तक पोस्टर चस्पा कर 13 को होगा रेल रोको आंदोलन- रूपेश दुबे

 

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : राजनंदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने ट्रेनों के परिचालन बंद के विरोध में छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस जनहित के मुद्दे को लेकर जो चरणबद्ध आंदोलन किया जाना है ।

उसके परिपेक्ष में छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला  के मार्गदर्शन में कवर्धा जिले की प्रेसवार्ता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरीलाल साहू, छ ग शासन क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण मेश्राम ,कवर्धा मंडी अध्यक्ष चोवा साहू ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अगम अनंत एवं गणेश योगी के साथ कांग्रेस की बातें रखी।

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee :  प्रेसवार्ता हेतु कवर्धा जिला प्रभारी छ ग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार जहां छ ग के साथ लगातार पक्षपात कर जनता को भी सीधे अन्याय की पीड़ा दे रही है ।

सबसे सुरक्षित व विश्वसनीय यात्रा सेवा रेल में ट्रेनों को निरस्त कर अपने पूंजीपति मित्रों के कोयले की आपूर्ति का लाभ देने के उद्देश्य से यात्री ट्रेनो को लगातार निरस्त केंद्र सरकार करा रही है और तो और अब तो पैसेंजर ट्रेने जिसमे दैनिक यात्रियों ,शिक्षा अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं, तीर्थ यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में बाधा पहुंचाना प्रारंभ कर दी है ।

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee :  इसके विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ट्रेनों के अनियमित परिचालन एवं ट्रेने रद्द करने के विरोध में प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर सुविधा को पुनः बहाल करने की मांग की गई थी लेकिन इस पर केंद्र सरकार मौन साधे बैठी है जनहित के इस ज्वलंत मुद्दे को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है जिसके अंतर्गत 9 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के बीच कांग्रेस अपनी बात रखी है ।

वही 10, 11 एवं 12 सितंबर को आम चौक चौराहों में मोदी सरकार की नीती का पोस्टर चस्पाकर उसका खुलासा किया जावेगा एवं 13 सितंबर को जनहित में रेल रोको आंदोलन का निर्णय लिया गया है जिन जिला मुख्यालयों में रेल सुविधा नहीं है वहां जनता के हित में कांग्रेस ज्ञापन सौंपेगी भाजपा की पक्षपात पूर्ण नीति और जनता के हितों पर अनदेखी करने के कारण ही डोंगरगढ़ कवर्धा कटघोरा रेल लाइन की सुविधा भी क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रही है ।

श्रेय के लिए भूमि पूजन करने का काम बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण किया यहां तक रेलवे ने जो सर्वे किए थे उसे सर्वे में कवर्धा जिले के अनेक महत्वपूर्ण ग्रामों को छोड़ दिया गया था जिसे कवर्धा के विधायक मो अकबर जी ने जनता को सुविधा दिलाने की बात उठाई जिसके कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 24 सितंबर 2022 को पुनः सर्वे कर क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक रेल सुविधा मिले अतः परियोजना में आंशिक संशोधन जनहित में करने का निवेदन पत्र लिखा था उसके बाद भी केंद्र सरकार जनता के हितों को नजर अंदाज कर हठधर्मिता पर अड़ी है।

Assembly Election 2023 : बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा : आम आदमी पार्टी

भाजपा के लोग स्टेशनों के आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन कार्य विस्तार के कारण ट्रेनों के रद्द होने का कुतर्क देते हैं लेकिन वह यह नहीं बताते की जब आधुनिकीकरण और तीसरी लाइन का काम चल रहा है तो सिर्फ यात्री ट्रेनें ही क्यों निरस्त की जा रही है और कोयले की ढुलाई वाले माल गाड़ियां क्षमता से अधिक बोगियों के साथ बेधड़क होकर क्यों चल रही है इसके बारे में कुछ नही बोलते इससे यह प्रमाणित होता है कि भाजपा सरकार अपने कोयले व्यवसाय के मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए यात्री ट्रेनों का निरस्त कर जनता के साथ क्रूरतम अन्याय कर रही है जिसका मजबूत विरोध कांग्रेस कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU