Chhattisgarh news सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खोला TRN कंपनी के खिलाफ मोर्चा

Chhattisgarh news

अनिता गर्ग

Chhattisgarh news  पत्र लिखकर सरपंच ने दी TRN कंपनी प्रबंधक को खुली चेतावनी

Chhattisgarh news  घरघोड़ा ! जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ जनपद पंचायत घरघोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा के सरपंच ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में स्थापित TRN कंपनी के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोल दिया है ! वैसे तो आए दिन विवादों में घिरा रहने TRN वाला कंपनी है ।

Chhattisgarh news इस बार सरपंच ने TRN कंपनी को पत्र लिखकर सीधा आरोप लगाया है, कि उनके पंचायत के आश्रित ग्राम कटंगी में कंपनी द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया है। ग्राम पंचायत ने कहा है कि पंचायत द्वारा मवेशियों के चलने हेतु सड़क बनाया गया है इस सड़क पर कमल वर्तमान में कंपनी द्वारा भारी वाहनों की आवा जाही के लिए किया जा रहा है, जबकि कंपनी द्वारा करार किया गया था कि मवेशियों के चलने के लिए अलग से मार्ग बनवा कर दूंगा। परंतु आज तलक कंपनी महाप्रबंधक ने गांव में ना तो रोड बनवाया है और ना ही ग्राम में किसी विकास कार्य में कंपनी की सहभागिता रही, जो कि भारी विडंबना का विषय है।

Chhattisgarh news सरपंच ने TRN कंपनी महाप्रबंधक को लिखे चिट्ठी में साफ तौर पर खुली चेतावनी दी है कि पत्र प्राप्ति के दो दिवस उपरांत अगर कंपनी द्वारा उनके गांव के विकास संबंधी कार्य बिजली, पानी, शिक्षा की समुचित आदि विकास कार्यों की शुरुआत नहीं करेंगे तो उनके विरोध पर स्वर और तेज हो जाएगा !

सरपंच ने कठोर शब्दों में कहा कि हमारे ग्राम में धरसा रोड को हम पूरी तरह बंद कर देंगे , जिसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी TRN कंपनी की होगी।

Chhattisgarh news सरपंच ने पत्र की प्रतिलिपि घरघोड़ा TRN सहित थाना घरघोड़ा को भी दी है। इन मायनों में अब देखने वाली बात होगी कि कंपनी का आगे क्या व्यवहार अपनाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU