Chhattisgarh model भूपेश सरकार देश के नंबर वन मुखमंत्री ऐसे ही नहीं बने है :  तरुण सिन्हा

Chhattisgarh model

Chhattisgarh model  देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा

Chhattisgarh model  छुरिया !  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की सरकार देश के नंबर वन मुख्यमंत्री यूं ही नहीं बने हैं बल्कि उनका कार्य बोलता है खुज्जी सभा के जुझारू नेता तरुण सिन्हा ने कहा आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा होने लगी है ।

Chhattisgarh model चाहे वह गोधन या योजना की बात हो गोबर खरीदी की बात हो गोमूत्र खरीदी की बात हो या फिर ₹25 00समर्थन मूल्य में धान खरीदी की बात हो गांव गांव हाट बाजार में क्लीनिक योजना महतारी योजना और सबसे बड़ी बात यह है जो सरकार खुद जनता के बीच जाकर अपनी योजनाओं के बारे में सही ढंग से क्रिया वन हुआ कि नहीं लोगो से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं !

Chhattisgarh model साथ में सभी वर्ग समाज के लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं को निदान करने की कोशिश कर रहे हैं भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में भोजन के दौरान भोजन के टेबल में जाकर आम लोगों से खड़े होकर फोटो खींचा ना उनकी भावनाओं को सुनना समझना यह कोई आम बात नहीं है !

Chhattisgarh model निश्चित रूप से आज भूपेश सरकार पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल को जन जन तक पहुंचाने का कार्य चल रहे वह बहुत ही सराहनीय है सभी वर्ग के लिए काम की छत्तीसगढ़ संस्कृति को एक नया आयाम देने का कार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल से लोगों के मन में उत्साह ऐसे अनेकों कार्य  मुख्यमंत्री  के द्वारा चलाया जा रहा है !

Chhattisgarh model भूमिहीन मजदूर को सीधे खाते में पैसे देने का कार्य सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार ही कर सकती है इसीलिए लोग कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है  सिन्हा ने कहा सभी वर्ग के लोग इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ ले रहे  सिन्हा आगे यह भी कहा सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और उनका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिले ताकि लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU