Rajnandgaon News बूढ़ी बंजारी से मक्के मध्य पुलिया निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News विधायक का जताया आभार

Rajnandgaon News राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बूढ़ी बंजारी से ग्राम मक्के मध्य पुलिया निर्माण की घोषणा की जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि इस पुलिया निर्माण से मक्के, बूढ़ीबंजारी, घोठिया सहित आसपास के तकरीबन पंद्रह गाँवों को इसका लाभ मिलेगा। इस घोषणा के पश्चात बीते गुरूवार आसपास के ग्रामीणों ने विधायक छन्नी साहू से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया व मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

Rajnandgaon News ज्ञात हो कि उक्त पुलिया निर्माण की मांग 20-25 वर्ष पहले से की जा रही थी, जिसके लिए विधायक छन्नी चंदू द्वारा पत्र व्यवहार भी किया जा चुका था, किंतु स्वीकृति न होने के कारण ग्रामीणों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, किंतु अब पुलिया निर्माण की घोषणा के पश्चात ग्रामीणों में नई आस और जगी है और क्षेत्र के 10-15 गांव सीधे तौर पर इसका लाभ ले पाएंगे।

गौरतलब है कि इस जगह पर छोटी पुलिया अब भी है, लेकिन बरसात में बारिश का पानी भर जाने की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती थी, लेकिन नाब पुलिया निर्माण के बाद यह समस्या खतम हो जायेगी।

Rajnandgaon News इस अवसर पर प्रमुख रूप से छोटे लाल कटेंगा, ललित मंडावी, कन्हैया नेताम, भैया राम, हुमन चंद्रवंशी, द्वारका सहारे, दुलार सिंह कुमरे, फिरतूराम घावडे, डिगेंद्र कुमार तारम, जयंत चौरे, जागेश्वर चौरे, ब्रम्हानंद मंडावी, कुंवरसिंह पटेल, मानसिंह कोर्राम, नरसिंह चंद्रवंशी ए लोभान चंद्रवंशी एवं धनकू राम पटेल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य की स्वीकृति से हुआ हर्ष

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्राप्त होने से भी आसपास के ग्रामीण जन हर्षित हैं। गौतलब है कि चिल्हाटी क्षेत्र में चिल्हाटी के अलावा और कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं था जिससे सीधे चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आम जनता को जाना पड़ता था, किंतु अब आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा के उपरांत ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू का आभार जताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU