रायपुर: राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाके में छत्तीसगढ़ की अस्मिता
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है.

घटना तेलीबांधा थाना इलाके के वीआईपी चौक की है. कहा जा रहा है 25 अक्टूबर की रात को इस घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है.

चौक में लगी प्रतिमा को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है. वहीं प्रतिमा का सिर भी खंडित कर दिया गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. वही जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
