Chhattisgarh Latest News : ऋषभ गुप्ता की उपलब्धि से अंचल हुआ गौरान्वित
अनिता गर्ग
Chhattisgarh Latest News : लैलूंगा /दिनांक 22 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है जिसमें हमारे रायगढ़ जिले के वनांचल क्षेत्र लैलूंगा विकासखंड के डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा के छात्र ऋषभ कुमार गुप्ता ने 97% अंक हासिल कर लैलूंगा विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
Also read :Kargil Vijay Diwas : कारगिल के 23 साल, प्राणों की आहुति देकर सपूतों ने बढ़ाया था भारत का मान
जो हमारे लैलूंगा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। ऋषभ गुप्ता के पिता श्री कान्हू राम गुप्ता मिडिल स्कूल केराबहार के शिक्षक हैं तथा स्काउट गाइड के विकासखंड सचिव भी हैं उनके माता श्रीमती हीरा गुप्ता मिडिल स्कूल नवीन कुंजारा के शिक्षिका हैं दीदी ऋचा गुप्ता नीट का परीक्षा दिए हैं।
उनके माता-पिता ने बताया की ऋषभ गुप्ता ने पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कोचिंग का भी सहारा लिया तथा पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधि में भी रुचि पूर्वक भाग लेकर व्यक्तित्व विकास के लिए ऋषभ गुप्ता ने स्काउट गाइड में राज्यपाल अवार्ड उत्तीर्ण किया है

तथा स्काउट गाइड के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पंचमढ़ी में आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारोहण शिविर पूर्ण किया है और स्काउट गाइड में ही नेशनल जंबूरी कैंप का प्रतिभागी भी रहा है।
चरित्र निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ आर्य वीर दल शिविर के माध्यम से लैलूंगा गुरुकुल आश्रम सलखिया, हर केवल विद्यापीठ अंबिकापुर, गुरुकुल आश्रम तुरंगा आदि में आर्य वीर दल शिविर में भाग लेकर उप ब्यायाम शिक्षक की उपाधि प्राप्त किया है।
Also read : https://jandhara24.com/news/107799/on-kargil-vijay-diwas-the-country-is-remembering-the-martyrs/

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में विषय विज्ञान व मानसिक योग्यता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ में योग प्रदर्शन कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
ऋषभ गुप्ता शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है अन्य रुचि में रामायण पढ़ना, तबला वादन, क्रिकेट खेलना व योगा करना उनका मुख्य रूचि है ऋषभ गुप्ता ने बताया की वह आगे चलकर नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल सेवा में जाना चाहता है।
अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई में सफल होने के लिए घर से दूर जाना कोई जरूरी नहीं है पढ़ाई के लिए माहौल बनाना अपने हाथों में है हम चाहे तो माता-पिता के साथ में रहकर पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।