Chhattisgarh latest news : छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

Chhattisgarh latest news :

Chhattisgarh latest news :  सभी प्रभारियों के लिए बैठक आयोजित की गई है….

Chhattisgarh latest news :  रायपुर। आज एआईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक दिल्लीं में आयोजित की गई है | जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे | पीसीसी चीफ बैठक में शामिल होने के लिए पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके है | आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा आज खरगे जी की अध्यक्षता में सभी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई है । पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है इस के संदर्भ में बात होगी ।

मैं वहां जा रहा हूं इसलिए छत्तीसगढ़ में जो महा अधिवेशन होना है उसके बारे में भी अनौपचारिक चर्चा की जाएगी । वही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रहलाद जोशी ने कहा था कि आप के नेता यात्रा को विदेश में छुट्टी मनाने के लिए तोड़ रहे हैं | जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “मूल बात क्या है मूल बात यह है कि गरीबी भुखमरी बेरोजगारी और महंगाई इन तीनों मुद्दों पर राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं।

उसके बारे में प्रहलाद जोशी या भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते इस पर उन्हें बयान देना चाहिए कि क्या महंगाई है इस देश में या बेरोजगारी है इस देश में इस बारे में उन्हें आंकड़े देनी चाहिए या इस दिशा में क्या प्रयास हो रहे हैं इस बारे में बात करनी चाहिए। पिछले 7 सितंबर से राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे है ये कभी जूते कभी टीशर्ट इसके अलावा बात करने के लिए इनके पास कुछ बचा नहीं है। राहुल गांधी की आलोचना करने में पूरी सरकार लग जाती है। भय भाजपा को है राहुल गांधी से है।

छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हुए है। पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है। इस के संदर्भ में बात होगी।

Chhattisgarh latest news :  उन्होंने ने कहा कि मैं इसलिए वहां जा रहा हूं छत्तीसगढ़ में जो महाअधिवेशन होना है उसके बारे में भी चर्चा की जाएगी। सीएम बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट पर कहा -आज तक उन्हें ऐसे कभी नहीं देखा था। अब खाना शुरू कर दिया है। रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में है।

Chhattisgarh latest news :  रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में होने की वजह से भाभी जी को छत्तीसगढिया व्यंजन बनाना नहीं आता है। इसलिए वे अब बाहर जाकर घूम घूम छत्तीसगढ़या व्यंजन खा रहे है।

Chhattisgarh latest news :  आरएसएस के क्रिसमस भोज कराने पर सीएम ने कहा कि वोट आखिरकार क्या क्या नहीं कराती है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा की जमीन खिसक गई है। इसलिए अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Chhattisgarh latest news :  उन्होंने ने आगे कहा कि अब भाजपा के पास गुजरात गोवा उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट बचे हुए हैं। भाजपा ने कहा था कांग्रेस मुक्त भारत अब खुद समझते जा रहे हैं। सीएम ने कहा – इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। केवल इन्हें सत्ता में बने रहना है और एक दूसरे को लड़ा कर अपना वोट लेना है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU