Dhamtari news today : पुतला दहन और पोस्टर फाड़े जाने की घटना पर सियासत तेज

Dhamtari news today :

Dhamtari news today : बिना सूचना के आंदोलन की चेतावनी

Dhamtari news today : धमतरी– पूर्व मंत्री की सभा में पथराव करने के विरुद्ध मे धमतरी मे मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्रीयों का एक साथ शहर के प्रतिबंधित मुख्य चौराहा पर पुतला दहन किया गया था। जिस पर कांग्रेस के द्वारा पुरजोर विरोध करते हुए।

थाना का घेराव कर एफआईआर दर्ज करवाया गया था। इस दौरान प्रतिबंधित स्थान पर पुतला दहन किया गया था। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा थाना घेराव किया गया था।कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार विरोध था ।

Dhamtari news today : शहर के व्यस्त मार्ग रास्ट्रीय राजमार्ग पर किसके अनुमति से सामुहिक पुतला दहन किया गया। यह मुद्दा अधिकारियों के रवैया पर सवाल उठने लगा। दोषी अधिकारी के विरुद्ध सक्त कार्यवाही की मांग करते हुये। युवा नेता आनंद पवार एवं अपने साथी के साथ कलेक्टर परिसर मे धरना दिया।

ज्ञात हो कि मामला भिलाई के एक सभा से शुरू हुआ था। जहां पर विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की सभा में पथराव जैसी घटना घटित होने पता चला था। उसके बाद धमतरी में युवा मोर्चा भाजपा तथा बजंरग दल के कार्यकर्ता मिल कर मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का पुतला दहन की घोषणा किये थे।

Dhamtari news today : भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 13 कैबिनेट मंत्रियों का पुतला दहन कर दिये तथा पोस्टर फाडऩे अभ्रद टिप्पणी का आरोप लगा । पुतला दहन के दौरान आगजनी जैसी घटना भी हुई थी, जिसमें भाजयुमो के कुछ नेता हल्का झुलस भी गये थे।

चूंकि पुतला दहन शहर के मुख्य चौराहा नेशनल हाईवे स्थित मकई चौक में हुआ था । तो इसका विरोध कांग्रेसियों ने भी खूब जमकर किया। उनका कहना था । कि पुतला दहन के लिए मकई चौक का पहले प्रतिबंधित है। बावजूद वहां पर मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के 13 मंत्रियों का पुतला फूंक दिया गया ।

Dhamtari news today : पुलिस देखती रही। कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर भाजयुमो नेताओं पर कार्यवाही की मांग भी की थी। जिसके बाद भाजयुमो नेता विजय मोटवानी पर अपराध भी दर्ज हुआ। इसके बाद भी यह विरोध की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को युवा नेता आनंद पवार और उनके समर्थकों द्वारा कलेक्टर परिसर में करीब 3 घंटा प्रदर्शन किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उसी दौरान कुछ अधिकारियों से उनकी तीखी बहस भी हुई ।

अंत में आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया। युवा नेताआनंद पवार कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उस दौरान युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती तो सविनय अवज्ञा करने बाध्य होऊंगा, जिसकी स्मपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। रोजाना जनहित के मुद्दो पर बगैर सूचना के प्रदर्शन घेराव चक्काजाम भी करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU