:राजकुमार मल:
भाटापारा-छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री एवम खेल मंत्री अरुण साव से
नवा रायपुर स्थित उनके निवास पर भेंट किया.

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री जी के समक्ष एन. आई. एस कोचेस की भर्ती , पदक विजेता खिलाड़ियों की डाइट मनी में वृद्धि , एवम खेल विभाग में कर्मचारियों की भर्ती के विषय को मंत्री से चर्चा कर इन मुद्दों में कार्यवाही हेतु निवदन किया.
जिस पर मंत्री ने उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया, भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के सरंक्षक जी.एस बाम्बरा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ लुनिया कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धालीवाल सहसचिव आदित्य सिंह , रवि शंकर धनकर , रवि राजा, दीपक पटेल , हिमांशु चन्द्राकर , आदि उपस्थित थे।