Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के साहू समाज अन्य राज्यों में बसे साहू समाज के लिए प्रेरणास्रोत है : सांसद चुन्नीलाल साहू

Chhattisgarh :

Chhattisgarh :समाज की परंपरा, संस्कृति, सभ्यता से युवाओं को परिचित कराना होगा : रंजना साहू

Chhattisgarh धमतरी – बनबगौद परिक्षेत्र के अंतर्गत वार्षिक अधिवेशन एवं स्व. भुनेश्वर साहू का श्रद्धांजलि अर्पित करने सभा का आयोजन ग्राम जंवरगांव में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद क्षेत्र के सांसदचुन्नीलाल साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक रंजना साहू ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू उपस्थित रहे।सभी अतिथियों एवं समाजिक बंधुजनों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय भुनेश्वर साहू का श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।

Chhattisgarh सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि समाज के नवनिर्माण में युवाओं को आगे बढ़कर अपना सहभागिता देना होगा, इसके साथ साथ युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए माता-पिता के साथ समाज को भी अपना योगदान देना होगा समाज में समर्पण की भावना हो तो समाज मजबूती के साथ आगे बढ़ता है।

युवाओं को समाज के नियमों से अवगत करा कर प्रतिदिन मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के लिए प्रेरित करना है, सांसद ने अपने क्षेत्रीय दौरे का वर्णन करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के साहू समाज अन्य राज्यों में बसे साहू समाज के लिए प्रेरणा है।

विधायक रंजना साहू ने सर्वप्रथम स्वर्गीय उत्सव साहू के शहादत को नमन करते हुए कहा कि हमारा भविष्य युवा पीढ़ी है, सर्वाधिक युवावर्ग राहभटक कर नशे के गिरफ्त में जा रहे हैं, समाज में बैठकर इस विषय पर विचार विमर्श करने की आवश्यकता हैं, रीति और कुरीति यह समाज की धुरी है, और मिलकर कुरीति को मिटाना है और समाज की परंपरा, संस्कृति, सभ्यता से युवाओं को परिचित कराना होगा।

साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समाज के नियमों का वर्णन करते हुए बताया कि हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा को हमें सहेजकर रखने की आवश्यकता है और निरंतर समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपना योगदान देने की बात कही।

Chhattisgarh इस अवसर परजनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, सरपंच सीमा साहू, तहसील साहू समाज उपाध्यक्ष भरत साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष नारद साहू, उपाध्यक्ष हेमंत साहू, महिला उपाध्यक्ष तीजन साहू, सचिव यसवंत साहू, कोषाध्यक्ष मस्तराम साहू,

अशोक साहू, लेख राम साहू, चंद्रहास साहू, हेमलाल साहू, कन्हैया साहू, गोपाल साहू, दीनाराम साहू, मंसाराम साहू, दिनेश साहू, सुखराम साहू, लीला राम साहू, धनीराम साहू, पतिराम साहू, देवेंद्र साहू, मनराखन साहू, मनोहर साहू, हरिराम साहू, रितेश साहू, भोलाराम साहू, धर्मेंद्र साहू, डॉक्टर देवेंद्र साहू, हरीश चंद्र साहू, कौशल साहू सहित बड़ी संख्या समाजिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU