राजकुमार मल
Bhupesh Sarkar रामराज्य लाने की दिशा में अग्रसर भूपेश सरकार : सुशील शर्मा
Bhupesh Sarkar : भाटापारा- मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने ग्राम चिचपोल में आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के आशीर्वाद से आज विकास की प्रथम कड़ी के रूप में किसान भाइयों के लिये किसान भवन आपके गाँव में पूरा बनने जा रहा है !
Bhupesh Sarkar आज हम और आप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है आज हम भयमुक्त होकर अपना अपना कार्य कर रहे है,भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन होने के कारण आम जन की समस्याओं का निराकरण भी जल्द से जल्द हो रहा है,आज किसान,मज़दूर,युवा और महिलायें सभी अपनी अपनी जगह भूपेश बघेल सरकार की नीतियो से प्रभावित है,अब भूपेश सरकार किसानों का धान आने वाले समय में प्रति एकड़ 20 क्विंटल लेने के साथ प्रति क्विंटल धान की क़ीमत 2800रुपया के भाव से धान उपार्जन केंद्रो में ख़रीदेगी !

Bhupesh Sarkar इससे प्रदेश में रामराज्य स्थापित होने की ओर भूपेश सरकार अग्रसर होते जा रही है यही गड़बो नवाँ छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने का एक मात्र रास्ता है और रामराज्य आने का शुभ संकेत भी है,सरकार से सभी खुश और आनंदित है कुछ विरोधी लोग अपनी खिसकती हुई जनाधार से घबराकर विचलित होकर हमारी भूपेश सरकार को बदनाम करने का प्रयास करने में लगे हुये है !
ऐसे विरोधी लोगों से सावधान रहना और अपने किसान पुत्र भूपेश बघेल पर विश्वास रखना गाँव पहुँचने पर कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा का सहकारी सिमिति अध्यक्ष हेमलाल यदु के नेतृत्व में मिलन ध्रुव,राधा ध्रुव,गणेश मंडल,लिकेश यदु,योगेन्द्र राजपूत,हेमशंकर ध्रुव सहित अनेक ग्रामीण जनो ने बाजा गाजा,आतिशबाजी के साथ पुष्पाहार पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया ! मंडी अध्यक्ष के साथ ज़िला उपाध्यक्ष अरुण यादव,सचिन शर्मा प्रमुख रूप से ग्रामीण दौरे में साथ थे।