Women self help group : महिला स्व सहायता समूह को दिया गया अच्छे क्वालिटी के अमचूर बनाने का प्रशिक्षण

Women self help group :

Women self help group महिला स्व सहायता समूह को दिया गया अच्छे क्वालिटी के अमचूर बनाने का प्रशिक्षण

Women self help group भानुप्रतापपुर। अमचूर संग्रहक प्राथमिक प्रसंस्करण गुणवत्ता नियंत्रण एवं भंडारण को लेकर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को पूर्व मंडल के डिपो परिसर में आयोजित किया गया। जिसमे वनधन महिला स्व सहायता समूह के लोगो को अच्छे क्वालिटी के अमचूर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बी आनन्द बाबू अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लघु वनोपज संघ रायपुर, सगीदाननंद के डीएफओ पशिचम वनमंडल भानुप्रतापपुर, एसडीओ, रेंजर अशोक वैष्णव सहित बस्तर संभाग सहित कुल 11 वनमंडल के समूह एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

Women self help group वनवासी ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा पहली बार तेंदूपत्ता, इमली के तर्ज पर अमचूर संग्रहक प्राथमिक प्रसंस्करण गुणवत्ता नियंत्रण एवं भंडारण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य वन धन समूह को रोजगार एवं ग्रामीण संग्रहको को लाभान्वित करना है।

मंगलवार एवं बुधवार को दो दिवसीय कार्यशाला में जिसमे बस्तर संभाग व रायपुर संभाग, एवं शुक्रवार शनिवार को बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।

बस्तर संभाग के पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर, पशिचम वनमंडल भानुप्रतापपुर, कांकेर वनमंडल, नारायणपुर वनमंडल, केशकाल वनमंडल, कोंडागांव वनमंडल, जगदलपुर वनमंडल, बीजापुर
वनमंडल, दंतेवाड़ा वनमंडल, सुकमा वनमंडल एवं गरियाबंद वनमंडल के वनधन महिला स्व सहायता समूह के महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान रायपुर से आये प्रशिक्षको के द्वारा महिलाओं को अच्छे क्वालिटी के अमचूर कैसे निकलना है इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के साहू समाज अन्य राज्यों में बसे साहू समाज के लिए प्रेरणास्रोत है : सांसद चुन्नीलाल साहू

Women self help group  इस सम्बंध में बी आनन्द बाबू अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लघु वनोपज संघ रायपुर ने उपस्थित समूहों को अच्छे क्वालिटी के अमचूर कैसे तैयार किया जाना है क्या क्या सावधानिया रखनी है विस्तार से बताया गया।

Women self help group  इस सम्बंध में कृष्णा श्री जाधव डीएफओ पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों एवं मार्केट से अच्छे आम खरीदना है, जिसे वनधन समूह के द्वारा अमचूर तैयार किया जाना है जिसे लघुवनोपज समिति में क्रय किया जाना है। पिछले वर्ष अच्छे क्वालिटी सफेद अमचूर समर्थन मूल्य 120 रुपए, एवं थोड़े हल्के भूरा रंग का 80 रुपए निर्धारित की गई है। इस वर्ष मूल्य और भी बढ़ने की संभावना है। वही ब्यापारियों से अच्छे दाम मिलने पर ग्राहक वहा भी बेच सकते है। अमचूर के लिए पहले बार कार्यशाला आयोजित होने के कारण प्रशिक्षण के दौरान समूह को उन्हें कितना भुगतान किया जाना है यह रेशियो भी निकाले जा रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU