Chhaal Nawapara : बी एम एस द्वारा निजीकरण के विरोध मे संसद भवन घेराव विशाल रैली धरना प्रदर्शन

Chhaal Nawapara : बी एम एस द्वारा निजीकरण के विरोध मे संसद भवन घेराव विशाल रैली धरना प्रदर्शन

Chhaal Nawapara : बी एम एस द्वारा निजीकरण के विरोध मे संसद भवन घेराव विशाल रैली धरना प्रदर्शन

अनिता गर्ग

Chhaal Nawapara : छाल / नवापारा (कॉलोनी)भारतीय मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र के, महामंत्री ननकी राम साहू ने जानकारी देते हुए खरसिया रेलवे स्टेशन से दिल्ली संसद भवन में घेराव विशाल रैली महा धरना प्रदर्शन में शामिल होने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ

Also read  :Government Job Opportunity : 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानिए पूरी डिटेल

Chhaal Nawapara : जाते हुए कहा की, भारत सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक उपक्रम को निजी करण करने मजदूर विरोधी नीति, ठेका मजदूरों को उचित वेतन एवं कार्य की घंटे, सीएमपीएफ में घोटाला गड़बड़ी और सीएमपीएफ को ऑनलाइन नहीं करने के विरोध में

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खरसिया रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाते हुए भारत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली संसद भवन के लिए रवाना हुए

और सभी सरकार के विरुद्ध जोश के साथ भारत सरकार को मजदूरों की हक दिलाने एवं निजीकरण बंद करने , निगमीकरण, पब्लिक सेक्टर बचाओ देश बचाओ,

Also read : https://jandhara24.com/web-stories/booking-of-chartered-planes-and-helicopters/

शेयर बेचना इत्यादि समस्याओं के विरोध में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन में दिल्ली में शामिल होंगे और संसद भवन का घेराव करेंगे भारतीय मजदूर संघ का स्थापना, ही, देश उद्योग और श्रमिक हित के लिए हुआ है चाहे वह किसी राजनीतिक

पार्टी की सरकार हो देश के हित में हमेशा खड़ा रहता है भारतीय मजदूर संघ केंद्र एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वानपर भारतीय , मजदूर संघ के उद्योग समन्वय समिति भारतीय मजदूर संघ दिल्ली द्वारा भारत सरकार की

सार्वजनिक उद्योग का निजीकरण, निगमीकरण, कमर्शियल माइनिंग,विनिवेश,बढ़ते ठेकाकरण की नीति के विरोध में और अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आवाहन पर17 नवम्बर 2022 को संसद भवन दिल्ली में विशाल रैली,धरना प्रदर्शन

की , विरोध में , भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ के महामंत्री ननकीराम साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि , भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीति एवं देश के सभी सार्वजनिक उद्योगों का निजी करण निगमीकरण शेयर शेयर बेचना

,, कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग लाना जैसे देश की सार्वजनिक उद्योगों को बचाने हेतु पब्लिक सेक्टर बचाओ देश बचाओ के नारा के साथ भारत सरकार के विरोध में, रायगढ़, क्षेत्र के सभी खदानों छाल, बड़ोद ,जाम पाली ,गारे पेलमा,

बिजारी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ में सभी कामगारों के बीच जनजागरण एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए दिनांक 5,6,7

नवम्बर 2022 को प्रत्येक इकाई में द्वारसभा से लेकर सभी इकाई के सूचना पटल पर पॉम्पलेट,पोस्टर बेनर लगाकर प्रचार प्रसार कर उपरोक्त धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में , संसद भवन पर विशाल रैली एवं विशाल धरना प्रदर्शन

मे,कामगारों को सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल करने की अपील , भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ के अध्यक्ष बेनू प्रकाश गबेल्, महामंत्री ननकीराम साहू ने सभी कामगार साथियों से किया गया जिस समय , सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU