Cheating of Rs 6 lakh : आत्मानंद स्कूल में नौकरी लगवाने 6 लाख की ठगी

आत्मानंद स्कूल में नौकरी लगवाने 6 लाख की ठगी

कर्मचारी ने युवती से कहा- चिंता न करो मैं हूं न,जॉब लगवा दूंगा, बिलासपुर से गिरफ्तार

जगदलपुर। जगदलपुर में एक युवती से बिलासपुर के बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने 6 लाख रुपए की ठगी की है। उसने जगदलपुर की युवती से कहा था कि, चिंता न करना मैं हूं न। स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी लगवा दूंगा। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जगदलपुर निवासी पारो मौर्य 5 सितंबर को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, बिलासपुर के अजित कुमार दीक्षित (32) से साल 2021 से उनकी जान-पहचान है। इसने मेरी बहन रत्ना को स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का वादा किया था। इसके एवज में उसने करीब 6 लाख रुपए मांगे थे। उसे पैसे भी दिए गए।
https://aajkijandhara.com/kondagaon-news-2-arrested-for-fraud-in-paddy-procurement-center/

फ्रॉड का पता चला तो कराई एफआईआर
जिसके बाद उसने नौकरी नहीं लगवाई। बार-बार कहने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पता चला कि ये शख्स फ्रॉड है। हमारे साथ फ्रॉड किया है। जब पैसे लौटाने कहा तो इसने मना कर दिया। वहीं पारो की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने एक टीम बनाई। टीम को बिलासपुर भेजा गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसे जगदलपुर लाया गया। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने पैसे ठगी करना कबूल लिया है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Related News

Related News