Charama Nagar Panchayat चारामा नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

Charama Nagar Panchayat

Charama Nagar Panchayat चारामा नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

 

Charama Nagar Panchayat
Charama Nagar Panchayat चारामा नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

Charama Nagar Panchayat चारामा। नगर पंचायत के अंतर्गत सभी वार्डों में निर्माणाधीन भवन का नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। उन सभी निर्माणाधीन भवनों के द्वारा नगर पंचायत से अनुज्ञा प्रमाण पत्र लिया गया है या नहीं , इसकी जांच की गई।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Charama Nagar Panchayat वर्तमान समय में नगर पंचायत में कई भवनों का निर्माण जारी है जिनमें कुछ निर्माणाधीन भवनों के मालिकों के द्वारा भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है ,इसी का निरीक्षण करने नगर पंचायत सीएमओ द्वारा गठित समिति के सदस्य अधिकारी कर्मचारी सभी निर्माणाधीन भवनों पर पहुंचे और नाप जोक करने के बाद भवन मालिको को सप्ताह भर के अंदर भवन अनुज्ञा हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए गए !

Charama Nagar Panchayat सप्ताह भर में अनुज्ञा के लिए प्रक्रिया नहीं करने पर नोटिस जारी करते हुए नगर विकास अधिनियम के तहत जुर्माना लिए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Charama Nagar Panchayat नगर पंचायत सीएमओ दादू पाल सिंह ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में निर्माणाधीन भवनों के मालिकों से अपील की है कि भवन निर्माण के पूर्व नगर पंचायत से भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र अवश्य ले ले, नहीं तो भवन को अतिक्रमण मानते हुए उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसकी जवाबदारी स्वयं मालिक की होगी।

Charama Nagar Panchayat
Charama Nagar Panchayat चारामा नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण

Champa Politics News Today पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट पर नगर में चर्चा गर्म

Charama Nagar Panchayat आगे भी लगातार सभी वार्डों में भवनों का निरीक्षण एवं भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी साथी अपनी सीमा से बाहर नगर पंचायत की जमीन पर निर्माणाधीन भवनों के लिए भी नोटिस जारी किया जाएगा।आज की इस कार्रवाही में नगर पंचायत कर्मचारी प रविंद्र सिंह पांडे ,दुलेश्वर कुमार सार्वा, कुमार पम्मार, गौतम देवांगन सहित नगर पंचायत के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU