Champa Politics News Today पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट पर नगर में चर्चा गर्म

Champa Politics News Today

Champa Politics News Today सत्ता पक्ष के पार्षदों की गुपचुप मीटिंग को लोग लगा रहे हैं अनेको अटकलें।

Champa Politics News Today
Champa Politics News Today पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट पर नगर में चर्चा गर्म

Champa Politics News Today चांपा ! आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप पर चांपा पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर में चर्चा तेज होने की लेख पढ़ने सुनने को मिल रहे हैं लोग पढ़ने के पश्चात नगर के चौक चौराहे पर अनेकों अटकलें लगाने से नहीं चुक रहे हैं जिसमें कुछ लोगों का कहना है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Champa Politics News Today नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार पर लगातार भ्रष्टाचार और कमीशन के लेनदेन में नगर विकास की बागडोर को झोंक देने का आरोप-प्रत्यारोप का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे पार्षद गण रुष्ट हो गए होंगे जिसके परिणाम स्वरूप गुपचुप बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में लगे होंगे !

Champa Politics News Today तो वहीं कुछ लोगों का कहना है एक छोटे प्रत्याशी से लेकर उच्च स्तरीय प्रत्याशी के लिए टिकट हाई कमान तय करता है यह बात जगजाहिर है और आप लोगों ने भी हमेशा यह सुनेंगे होंगे, गुपचुप बैठक हाईकमान के इशारे पर चल रहा है और अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट वहीं से छोड़ी जा रही होगी,तो वहीं कुछ लोगों का कहना है !

Champa Politics News Today
Champa Politics News Today पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट पर नगर में चर्चा गर्म

Champa Politics News Today सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षद ही अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ बगावत के बिगुल फूंकने पर तूले नजर आ रहे हैं इसी के चलते अब चांपा पालिका के अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव का बड़ा अंदेशा खतरा बन कर मंडराने लगा है जानकारों के अनुसार राजनीतिक स्तर पर जब कभी भी कोई बदलाव होता है तो वह हाईकमान के आदेशानुसार अंदर बाहर का अंदरूनी खेल चलता है कुछ रोज पहले चांपा पालिका के सत्ता पक्ष के सोहरे मोहरे पार्षदों द्वारा नगर के रेस्ट हाउस में एक गुपचुप मीटिंग रखी गई थी !

Champa Politics News Today इस गुपचुप मीटिंग की अटकलें नगर में जमकर चर्चाओं का दौर सरगम है क्या चांपा पालिका में जो भ्रष्टाचार और कमीशन का बवंडर इन दिनों चारों तरफ मंडरा रहा है उसे लेकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चांपा पालिका अध्यक्ष की कुर्सी अब बगावत के बवंडर में हिलोरे लेने को विवश है क्या चंद महीनों की शेष नगर सरकार पर अब अविश्वास प्रस्ताव का सत्ता पक्ष के पार्षद ही लाने का मन बना चुके हैं !

Goal of male-female equality नर-नारी समता का लक्ष्य दूर

जैसे अनेकों प्रश्न इन दिनों नगर के चौक चौराहों में लोगों के द्वारा चर्चा पर चर्चा की जा रही है लंबे समय से नगरवासी महसूस करते आ रहे हैं कि नगर विकास को न जाने किस राजनीतिक कु इच्छाओं ने जकड़ लिया है कि जहां कहीं भी नगर विकास की बात आती है तो तथाकथित जिम्मेदार लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार और कमीशन को लेकर जो ताना-बाना बुना जाता है उसमें नगर विकास का मुद्दा हमेशा से फसा हुआ नजर आता है !

Champa Politics News Today
Champa Politics News Today पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट पर नगर में चर्चा गर्म

वहीं सत्ता पक्ष के पार्षद भी धीरे-धीरे लामबंद होने लगे हैं विश्वस्त सूत्रों ने इस बात की ताकीद से इस बात का अंदाजा होता है कि पार्षदों ने एक गुप्त मीटिंग रखकर इस तथ्य पर विचार विमर्श किया कि पालिका के वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ जो माहौल निर्मित हो रहा है उस पर अंततःअविश्वास का ऊंट किस करवट लेकर बैठने वाला है !

इस बात पर हम संभावनाओं सहित संदेह का अंदाजा दे सकते हैं जो कि फिर हाल भविष्य के गर्भ में समाया हुआ है की अविश्वास प्रस्ताव की बातें जो इन दिनों नगर में अफवाह बन कर सरगम हो रही है वह इतना हद तक भविष्य में खरा उतरने वाला है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU