Charama latest news today : 16000 कोटवारों का 18 से 20 अप्रैल तक नया रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं रैली

Charama latest news today :

Charama latest news today  : 16000 कोटवारों का 18 से 20 अप्रैल तक नया रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं रैली

 

Charama latest news today  चारामा ! कोटवार एसोसिएशन ऑफ छ.ग. पंजीयन क्र. 40 के प्रांतीय संघर्ष समिति के आह्वान पर छ.ग . प्रदेश के प्रांताध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ के नेतृत्व में 16000 कोटवार 18 से 20 अप्रैल तक नया रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे ! जिसमें अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Charama latest news today उक्त कार्यक्रम में कोटवारों के द्वारा अपनी पुरानी व लंबित मांगों के संबंध में मांगपत्र सौंपकर दिनांक 23.02.2019 को पाटन में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में कोटवारों को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने व भूतपूर्व मालगुजारी माफी भूमि पर प्रदत्त भूमि स्वामी का हक यथावत रखने आदेश जारी करने की मांग की गई थी !

जिस पर पूर्ण रूप से सहमति देकर आश्वस्त किया गया कि ‘मोर लिखई हा कभी कटे नहीं। अभी नयी सरकार होने के कारण कुछ नहीं कर पाऊंगा परन्तु मेरे 5 साल के कार्यकाल तक आपकी सभी मांगें पूरी कर दी जायेंगी। इन बातों को मुख्यमंत्री के द्वारा कही गई थी।

Charama latest news today  उनके बातों पर पूर्ण विश्वास के साथ रहकर सरकार के विरोध में कभी अनर्गल टिका टिप्पणी नहीं की 3-4 साल के अंतराल में सरकार के विरोध में 1 बार भी धरना व रैली प्रदर्शन कोटवारों के द्वारा नहीं किया गया। समय का ख्याल रखकर प्रांतीय कार्यकारिणी पदाधिकारीगण मांग पत्र पर ध्यानाकर्षण कराने हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी गई तो मांगपत्र के संबंध में संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलने के कारण विवश होकर तहसील एवं संभाग स्तर में वादा निभाओं धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर ध्यानाकर्षण कराया गया।

जिसमें सन् 2023-24 की वार्षिक बजट सत्र में मात्र 1500 रू. की वृद्धि करके कोटवारों के साथ धोखा व छल किया जा रहा है झुनझुना पकड़ा दिया गया। जबकि कोटवारों की सभी मांगों को स्वीकारते हुए नियमीतीकरण करने की बात कही गई थी।

Charama latest news today :
Charama latest news today : 16000 कोटवारों का 18 से 20 अप्रैल तक नया रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं रैली

Lifestyle : इन 5 घरेलू नुस्खे से मिल सकती है घमौरियों से राहत, आइए जानते है

उपरोक्त बढ़ोतरी राशि से सभी कोटवार असंतुष्ट हैं क्योंकि 5 साल तक सभी मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था। इन्हीं प्रमुख मांगों की पूर्ति कराने व प्रशासनिक विसंगतियों को दूर कराने हेतु 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आयोजित रैली में कांकेर जिले के समस्त कोटवार शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU