Charama Khartha School खरथा स्कूल में बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने बनाए पारंपरिक पकवान

Charama Khartha School

Charama Khartha School खरथा स्कूल में बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने बनाए पारंपरिक पकवान

Charama Khartha School चारामा ! शासकीय माध्यमिक शाला खरथा में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानपाठक केके पम्मार, प्रधानाध्यापक टीआर साहू के करकमलों द्वारा किया गया।

Charama Khartha School  बाल मेले के इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की बगिया लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। जिनमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन जैसे खुरमी, दूध फरा, गुलगुल भजिया इनके अलावा इटली, ढोकला, मोमोस, सैंडविच, केक, पास्ता, आलू पराठा, समोसा, मिर्च भजिया, भेल, मुरकू एवं गुब्बारे के स्टॉल भी बच्चों ने लगाए। मेले में व्यंजनों के साथ साथ विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Charama Khartha School  शाला परिवार द्वारा आयोजित इस मेले का स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं गांव के ग्रामीणों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। यह आयोजन 26 नवंबर को हुआ,इसलिए शिक्षको के द्वारा स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को संविधान दिवस,और संविधान के बारे में जानकारी दी गई और संविधान के पालन की शपथ दिलवाई गई।

Charama Khartha School  इस अवसर पर प्राचार्य अहमद खान, प्रधान पाठक टीआर साहू, केके पम्मार, केएल राणा, कुंभकार, राणा मैडम, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, मंजू साहू , हाई स्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU