Charama Federation : 2 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Charama Federation :

Charama Federation : 2 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Charama Federation :

Charama Federation : चारामा ! पूरे छत्तीसगढ़ में अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल धरना प्रदर्शन के सातवें दिन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक चारामा के पदाधिकारियों के द्वारा 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनुरोध पत्र क्षेत्रीय विधायक मनोज सिंह मंडावी को उनके निवास स्थान पर जाकर के ज्ञापन सौंपा गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

  अधिकारी कर्मचारियों की जायज व अधिकार की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।इस अवसर सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सातवें दिवस का प्रारंभ राज गीत के एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया दोपहर के समय छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पर्यवेक्षक टिकेश़ सिंह ठाकुर ,मन बहाल कुंजाम, एवं सदेसिह कोमरा उपस्थित हुए।

 टिकेश ठाकुर जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार हमारी मां की तरह है और वह हमारी मांगों का अवश्य पूरा करेंगी।

Charama Federation :

Charama Federation : हमें एकजुटता के साथ अपने मांग पर डटे रहना है।हमें सफलता अवश्य मिलेगी इसी प्रकार मनबहाल कुंजाम एवं सदेसिह कोमरा ने प्रतिदिन समीक्षा बैठक लेने की बात कही और उपस्थिति अच्छी रखने की बात कही।

Federation सक्ती से उदय सिंह सिदार फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित
 सातवें दिवस पर धरने में धनाराम नागराज ,लक्ष्मण सिन्हा, जनक सिन्हा भानूराम गावडे,कमलेश गावडे, जौहर सिंह ठाकुर ,बलदेव साहू ,अनवर सिहसार, ने अपने ओजस्वी उद्बोधन एवं कविताओं सभी का मन मोह लिया।दिन भर के धरने के बाद शाम को राष्ट्रगान के साथ सभा समापन किया गया और यह विश्वाश जताया गया की कल का सूरज अधिकारी कर्मचारियों के लिए कुछ अच्छी खबर लेकर उगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU