Federation सक्ती से उदय सिंह सिदार फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित

Federation सक्ती– प्रदेश में शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देश पर प्रदेश के 146 ब्लॉक और सभी जिलों में जिला अध्यक्ष का निर्वाचन चल रहा है ।
Federation इसी कड़ी में दिनांक 28 अगस्त को सक्ती के गोंडवाना भवन में ब्लॉक के सहायक शिक्षकों की उपस्तिथि में अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ । अध्यक्ष पद पर आपसी सहमति से संगठन के वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिंह सिदार को फिर से अध्यक्ष बनाया गया ।

Federation चुनाव प्रभारी संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री बिहारी लाल बरेठ ने संपन्न कराया । चुनाव संपन्न कराने में संगठन के प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , संगठन के जिला अध्यक्ष भोलाशंकर साहू , जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र मिश्रा , जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल निराला , जिला सचिव रामेश्वर आदित्य ने सहयोग प्रदान किया ।
Hockey wizard : चांद की रोशनी में हॉकी खेल ध्यान सिंह बने थे ध्यानचंद
आज के बैठक में जिला उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर दिनेश , अभिमन्यु बघेल , जिला कोषाध्यक्ष बंशी लाल उरांव , जिला महासचिव शशिकांत राउतराय , राजकुमार धारिया , दिव्या शुक्ला , जय प्रकाश बघेल ,वीणा जायसवाल , सोहनपाल नेताम , मधुसूदन कास्यकार ,तारा चंद राठिया , सतीश सिदर , कलेश्वर सिंह , दिनेश गोंड , राजेश गबेल , पवन मराबी , संतोष, कृष्णा साहू , आदि अनेक सहायक शिक्षक उपस्थित थे । उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदान किया ।