Charama CG news अब चुनावी मैदान में 21 प्रत्याशी

Charama CG news

Charama CG news  17 नवंबर तक 39 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया था नामांकन

Charama CG news  चारामा ! विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 39 प्रत्याशियों द्वारा 17 नवंबर तक पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया था ।

Charama CG news  जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मण्डावी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जलींधर जुर्री, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनराम ठाकुर, लक्ष्मीकांत गावड़े, महत्तम कुमार दुग्गा, रोहित कुमार नेताम, दुर्योधन दर्रो, सेवालाल चिराम, दिनेश कुमार कल्लो, बलराम तेता, रेवतीरमन गोटा, ध्रुव कुमार मण्डावी, सम्पतलाल दर्रो, देवप्रसाद जुरी, प्रमेश कुमार टेकाम, जैसिंग नेताम, विष्णु राम कुमेटी, जीवन लाल गावड़े, अर्जुन सिंह, नूतन प्रेम प्रकाश गावड़े, आयनु राम ध्रुव, नागेश कुमार माहला, नंदकुमार गावडे, देवेन्द्र कुमार मण्डावी, रोशन लाल नेताम, शिवचंद तारम, रामचंद कल्लो, रामनाथ दरों, अकबर कोर्राम, दुर्गा प्रसाद बढ़ाई, मनोज कुमार गंगवंशी, गौतम कुंजाम, नागेश्वर कुमेटी, मोतीराम कोरोटी और महेन्द्र कुमार मण्डावी द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था।दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की 18 नवंबर को संवीक्षा (जांच)की गई, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ,इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी डायमंड नेताम एवं आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी शिवलाल पुड़ो का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया है।

Charama CG news  इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशियों में अकबर कोर्राम, अर्जुन सिंह, आयनुराम धुरव, गौतम कुंजाम, जीवन राम ठाकुर, दिनेश कुमार कल्लो, दुर्योधन दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, नागेश कुमार माहला, प्रमेश कुमार टेकाम, बलराम तेता, महत्तम कुमार दुग्गा, रेवतीरमन गोटा, रोहित कुमार नेताम, लक्ष्मीकांत गावड़े और सेवालाल चिराम का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।अन्य शेष 18 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटि के चलते उन्हें अमान्य किया गया।

Charama CG news  अब चुनावी मैदान में 21 प्रत्याशी हैं।वही 21 नवंबर तक प्रत्याशियों के नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।जिससे स्पष्ट हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे ,हालांकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अधिक से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों को बैठने में मुख्य दलों की पार्टी भाजपा और कांग्रेस जोर आजमाइश में लगी हुई है।

वही शिवसेना और आम आदमी पार्टी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन दिए जाने के बात चुनावी मैदान में भाजपा को कुछ हद तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अभी ऐसा किसी प्रकार का क्या आप लगाना सही नहीं होगा ,अभी मुख्य चुनाव बाकी है, 21 तारीख को अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद प्रत्याशी मैदान में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे और अपनी भरपूर ताकत झोकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU