Surajpur Gothan कृषकों को गौठान में वितरण किया गया बीज

Surajpur Gothan

Surajpur Gothan कृषकों को गौठान में वितरण किया गया बीज

Surajpur Gothan सुरजपुर– भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत चुनगढ़ी में रवि वर्ष 2022-23 का बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के कृषि स्थाई समिति के सभापति कृष्ण मुरारी साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्माण समिति के अध्यक्ष व स्थाई समिति के सदस्य अभय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य भोले सिंह श्याम एवं युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े उपस्थित रहें।

Surajpur Gothan उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की गई। तपपश्चात मंचासीन जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

Surajpur Gothan कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े द्वारा वितरण कार्यक्रम के साथ गोधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं इसका श्रेय क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के मुखिया को दी।

Surajpur Gothan इसी क्रम में कृषि स्थाई समिति के सदस्य अभय प्रताप सिंह के द्वारा कृषि विभाग के कार्य की सराहना की गई व उपस्थित जनसमूह से किसी प्रकार की समस्या होने पर आपके साथ खड़े रहने की बात कही गई। कृषि स्थाई समिति के सभापति कृष्ण मुरारी साहू ने छत्तीसगढ़ की सरकार को कृषक हितेषी सरकार बताते हुए गोधन न्याय योजना के बारे में बताई कि कैसे आज गोधन योजना से गोबर बेचकर भी परिवार अपना पालन पोषण कर ले रहा है साथ ही गोठान में और भी कई कार्य हो रहे हैं जिससे कि सब्जी उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन कर ग्रामीण व स्व सहायता समूह आर्थिक रूप से निरंतर मजबूत हो रहे हैं।

Surajpur Gothan क्षेत्र के जनपद सदस्य भोले सिंह श्याम ने भी कृषकों से संवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र कुमार झा के द्वारा किया गया। जहां उन्होंने यह बताया कि बीज ग्राम योजना अंतर्गत कृषको को 50% राशि पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें कि गेहूं 17 रूपए, चना 37.50 रुपए, मटर 42.50 रुपए प्रति किलो के दर से कृषकों को प्रदाय किया जा रहा है व खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मसूर बीज नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

Surajpur Gothan आईबीएफडी एवं चना रविराज किस्म जिसका अनुकूल परिस्थितियों में उत्पादन काफी अच्छा होता है उसके पश्चात जनप्रतिनिधियों के हाथों से उपस्थित कृषकों को बीज प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापित तेलगांव ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजेंद्र राजवाड़े के द्वारा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU