Chanda Devi Multispecialty Hospital : नयी सुविधाओं के साथ चंदा देवी मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल के नये भवन का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह ने किया लोकार्पण

Chanda Devi Multispecialty Hospital :

Chanda Devi Multispecialty Hospital : क्षेत्र वासियों को मिलेगी अब श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम स्वास्थ्य सुविधा

डा रमनसिंह ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का किया स्वास्थ्य चेक अप कहा बहुत बढ़िया स्वास्थ्य है

Chanda Devi Multispecialty Hospital : बलौदाबाजार !  जिले में स्वास्थ्य सेवा मे अग्रणी चंदा देवी मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल के नवीन भवन का आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह, ने लोकार्पण किया एवं तिवारी परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अमर अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं डाक्टर उपस्थित थे। इस अवसर पर अम्बिकापुर से बायरोड रायपुर और वहाँ से बलौदाबाजार पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का डा रमनसिंह ने नाड़ी देखकर स्वास्थ्य जांच भी किया और कहा सबकुछ ठीक है।

बलौदाबाजार पहुंचने पर डा रमनसिंह का चंदा देवी हास्पिटल के डायरेक्टर डा प्रमोद तिवारी, डा नितिन तिवारी, डा गीतिका शंकर तिवारी, अशोक तिवारी, अभिषेक तिवारी,पूर्व आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा, सहित तिवारी परिवार ने स्वागत किया तत्पश्चात डा रमनसिंह , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर लोकार्पण किया।
डा रमनसिंह ने कहा कि चंदा देवी हास्पिटल पूर्व विधायक बंशराज जी तिवारी द्वारा स्थापित है जो सन् 2001 से निरंतर लोगों को स्वास्थ्य सेवा दे रहा है और अब यह 180 बिस्तर के साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ क्षेत्र सहित प्रदेश वासियों को सेवा देने जा रहा है मै पूरे तिवारी परिवार को बधाई शुभकामनाएं देता हूँ।

Related News

डा नितिन तिवारी डायरेक्टर चंदा देवी मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल ने कहा कि हम और हमारा परिवार स्वास्थ्य सेवा में श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा देने अग्रसर है और यह हमारे पूज्य बाबुजी स्व पंडित बंशराज तिवारी, पिताजी डा प्रमोद तिवारी का सपना था कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे जो आज पूरा हुआ है और आज इसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह सहित अतिथियों ने किया है।

Community Health Centre : सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

Chanda Devi Multispecialty Hospital : डा गीतिका शंकर तिवारी डायरेक्टर चंदा देवी हास्पिटल ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि लगभग 35 वर्षों से हमारा परिवार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देते आ रहा है और आज हम इसमें और विस्तार किये है मै सभी को धन्यवाद देती हूँ और विश्वास दिलाते हैं कि आगे और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेंगे !

Related News