Chaitra navratri : चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरों में जले आस्था के दीप

Chaitra navratri :

Chaitra navratri माता की पूजा अर्चना कर मंदिरों में किया गया दीप प्रज्वलन

Chaitra navratri चारामा !  चैत्र नवरात्र के अवसर पर नगर और सभी ग्राम पंचायतों में माता की पूजा अर्चना की जा रही हैं।माता के मंदिरों में दीप प्रज्वलन किया गया है।  22 मार्च से नवरात्र का पर्व प्रारंभ हुआ है नगर के सभी मंदिरों को रंग रोगन कर सजाया गया है एवं विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर मंदिरों में ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं।

वहीं इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के चलते किसी भी मंदिर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रखा गया है, जिसके चलते नवरात्रि की चमक कुछ फीकी दिखाई पड़ रही है, हालांकि भक्त माता के मंदिरों में माता के दर्शन करने आस्था के प्रज्वलित ज्योत के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Chaitra navratri  वही नगर पंचायत चारामा के समता रंगमंच में नवरात्र के इस पावन पर्व पर समिति की और से कोई सजावट या रोशनी नही की गई हैं।जबकि नगर के अन्य सारे मंदिरों को रोशनी से पूर्णत सजाया गया हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया की शारदीय नवरात्र के बाद से मंदिर समिति की अभी तक कोई बैठक नहीं हुई हैं, और इस चैत्र नवरात्रि के लिए भी समिति की एक भी दिन बैठक आयोजित नहीं हुई।

Chaitra navratri जिसके चलते किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की जा सकी, क्योंकी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही मंदिर समिति में पैसे का खर्च किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU