chairmanship of MP : सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

chairmanship of MP :

chairmanship of MP सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

chairmanship of MP धमतरी !  सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता और सांसद, लोकसभा क्षेत्र कांकेर मोहन मण्डावी की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केन्द्र शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की यह बैठक आयोजित की गई।

Chhattisgarh State Women’s Commission : प्रकरणों की सुनवाई 12 अप्रैल को करेगा महिला आयोग

chairmanship of MP उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य निर्धारित समयावधि में करने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के हित में सभी आपसी समन्वय से कार्य करें।

chairmanship of MP इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 6290 में से 3299 कार्य पूरे कर लिए गए हैं और 2717 कार्य प्रगतिरत हैं। ज़िले में कुल एक लाख 59 हजार 653 जॉब कार्डधारी परिवार हैं। इनमें चार लाख 12 हजार 478 श्रमिक हैं और कुल 49 लाख 09 हजार मानव दिवस सृजित किया गया।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुमोदित मजदूरी बजट के अनुसार व्यय की जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक लक्ष्य 16 हजार 483 लाख के विरुद्ध 13 हजार 196 लाख रुपए, याने कि 80 प्रतिशत की उपलब्धि रही।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

chairmanship of MP प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 2016 से 2020 तक आवास निर्माण के 40 हजार 388 के लक्ष्य के विरुद्ध 35 हजार 500 आवास पूर्ण हैं। इनमें से 39 हजार 63 के लिए पहली 36 हजार 218 के लिए दूसरी और 35 हजार 759 हेतु तीसरी तथा चौथी किश्त 19 हजार 560 आवास के लिए खाते में मिल गई है।

इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वर्ष व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय लक्ष्य 4535 के विरूद्ध 1826 पूर्ण और 993 प्रगतिरत हैं। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद मण्डावी ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव इसे प्रोत्साहित करने कहा। वहीं सांसद साहू ने मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।

chairmanship of MP लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग के 260, सिंगल विलेज के 363, समूह जल प्रदाय योजना के दो तथा सोलर आधारित योजनाओं के 80 काम को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

chairmanship of MP इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, खादी ग्रामोद्योग, कृषि, उद्यानिकी, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा इत्यादि विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक के अन्त में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने दिशा समिति के अध्यक्ष सांसद द्वय साहू और मण्डावी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश का अधिकारी पालन करें, जिससे मैदानी स्तर पर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाएं सही तरीके से क्रियान्वित की जा सकें। बैठक में विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, विधायक धमतरी रंजना साहू, कुरूद विधायक प्रतिनिधि सहित समिति के सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU