Bharatiya Janata Yuva Morcha : भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला

Bharatiya Janata Yuva Morcha :

Bharatiya Janata Yuva Morcha भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला 

Bharatiya Janata Yuva Morcha सक्ती !  भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सक्ति के तत्वाधान में बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में हिंदू युवक भुनेश्वर साहू के नृशंस हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूंका गया ,,इस संबंध में बात करते हुए भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार हिंदुओं को टारगेट करते हुए उनकी हत्या की जा रही है ,,

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

Bharatiya Janata Yuva Morcha विगत 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ में हत्या,लूटपाट, चाकूबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ,,विगत शनिवार को जिस प्रकार जिहादियों के झुंड के द्वारा भाई भुनेश्वर साहू की खुलेआम निर्मम हत्या की गई और छत्तीसगढ़ सरकार ने आज पर्यंत इस मामले पर परिवार से मिलकर संवेदनाएं तक व्यक्त नहीं करी और जब हमारे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू व प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा सहित युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत व अन्य पदाधिकारी संवेदनाएं प्रकट करने ,वस्तु स्थिति का जायजा लेने मृतक के परिवारजनों से मिलने जा रहे थे तो उनको मृतक परिवार के घर से 3 किलोमीटर पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया,,

chairmanship of MP : सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Bharatiya Janata Yuva Morcha इसके विरोध में आज पुतला दहन किया जा रहा है,, भाजपा जिलापाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल उप्र जाकर लखीमपुर की घटना पर50 लाख देते है और छग के हिंदू युवक की जेहादियों द्वारा हत्या पर 10 लाख की घोषणा करते है ये भूपेश की हिंदू विरोधी मानसिकता को बताता है,,ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष प्रेम पटेल ने कहा कि इस हिंदू विरोधी भूपेश बघेल की सरकार के संरक्षण में लगातार हो रहे हिंदुओं की हत्या और भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरुद्ध 11अप्रैल भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूका जा रहा हैऔर मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि भुनेश्वर साहू के परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जाए और भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए नहीं तो तत्काल भूपेश बघेल अपने पद से इस्तीफा दें ,,

Bharatiya Janata Yuva Morcha  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल,भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री कृष्ण गेबल,भाजपा महामंत्री पहलवान दास महंत,गोविंद देवांगन,जिला सोसल मीडिया अमन डालमिया,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष द्वय प्रकाश साहू, चिरागअग्रवाल,झुग्गी झोपड़ी संयोजक रंजन सिन्हा,जिला मंत्री तूलेश जायसवाल,भाजयुमो जिला कार्यसमिति पूनम गोस्वामी,योगेश साहू,सूरज देवांगन,आदित्य अग्रवाल,हर्ष देवांगन,लखन नामदेव,कमल अग्रवाल,चेतन साहू,सुरेश कृपलानी,वेद देवांगन,सूर्यप्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे,,,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU