रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया के तहत सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य और राजनीति विज्ञान समेत पांच नए विषयों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया 19 अगस्त से 22 सितंबर तक चलेगी। इन विषयों में कुल 137 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 402 उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
क्या है पूरी प्रक्रिया?
- 30 विषयों में कुल 595 पदों पर प्रोफेसर भर्ती होनी है।
- 13 विषयों का दस्तावेज सत्यापन पहले ही हो चुका है।
- 11 विषयों का सत्यापन 18 जून से 25 अगस्त तक चल रहा है।
- अब 5 नए विषयों का सत्यापन 19 अगस्त से शुरू होगा।
को-गाइड उम्मीदवारों को मान्यता को लेकर विवाद
कुछ उम्मीदवारों को चिंता है कि पीएचडी में को-गाइड (सह-मार्गदर्शक) की भूमिका निभाने वालों को योग्य नहीं माना जा रहा है। सत्यापन अधिकारियों का कहना है कि केवल मुख्य शोध निर्देशक (गाइड) को ही मान्यता दी जाएगी, जबकि उम्मीदवारों का दावा है कि यह यूजीसी नियमों के खिलाफ है।
प्रोफेसर पद के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता यह है कि उम्मीदवार के मार्गदर्शन में कम से कम एक छात्र ने पीएचडी पूरी की हो। अगर को-गाइड को अयोग्य ठहराया जाता है, तो कई उम्मीदवारों का चयन प्रभावित हो सकता है।
देखिए हमारे खास कार्यक्रम सुभाष की बात
आगे की प्रक्रिया
दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद अगले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर सत्यापन करवाएं।
यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हालांकि, को-गाइड मान्यता को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है, जिस पर स्पष्टीकरण की अपेक्षा की जा रही है।