Cg Rajya Gramin Bank : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जैजैपुर के मैनेजर पर मनमानी का आरोप

Cg Rajya Gramin Bank : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जैजैपुर के मैनेजर पर मनमानी का आरोप
  1. Cg Rajya Gramin Bank : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जैजैपुर के मैनेजर पर मनमानी का आरोप

  2. सक्ती जैजैपुर ब्लाक मुख्यालय में स्थित संचालित Cg Rajya Gramin Bank के शाखा प्रबंधक पर मनमानी का आरोप

Cg Rajya Gramin Bank सक्ती /जैजैपुर, ब्लाक मुख्यालय में स्थित संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए

Cg Rajya Gramin Bank लोगों ने ग्रामीणों ने अनुसार बैंकों में व्याप्त अव्यवस्थाओं और शाखा प्रबंधक की तानाशाही कार्यशैली के चलते यहां के उपभोक्ता काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Also read  :https://swadeshchhattisgarh.com/bjps-presidential-candidate-draupadi-murmu-will-come-to-chhattisgarh-on-this-date/

Cg Rajya Gramin Bank हजारों खाता धारक बैंक में होने से लोगों को न चाहते हुए भी इसी बैंक से लेन देन करने की मजबूरी बन गया है।

Cg Rajya Gramin Bank ग्रामीणों ने बताया कि अनेक ग्रामों का केन्द्र माने जाने वाले ग्राम जैजैपुर में संचालित इस ग्रामीण बैंक की शाखा की व्यवस्था प्रबंधन की मनमानी के चलते चरमरा गई है।

हजारों खाते खुल चुके हैं कि बैंक प्रबंधन इन खातों का संचालन सही ढंग से नहीं कर पा रहा है। खामियाजा ग्रामीण उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

खातेदारों ने बताया कि उन्हें बैंक में आने के बाद अपना काम कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।

बैंक भवन छोटा होने के कारण यहां ग्राहकों के लिए न तो बैठने की जगह है और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था की गई है।

उपभोक्ताओं को अपने ही जमा किए रुपए को निकालने, जमा करने या दूसरे कामों के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। भुगतान के साथ अन्य लेन देन में परेशानी हो रही है।

यहां की परेशानी को देखते हुए अब लोग बैंक में नए खाता खोलने की जगह खाता खोलने लगे है। पास में बैंक होते हुए बेवजह उन्हें दूसरे बैंक में खाता खोलने पड़ रहा है।

यहां की परेशानी को देखते हुए

Also read : 8 July, Shakti : ग्राम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिला पूजन का कार्य भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज एवं देव कृष्ण जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ

ग्रामीणों को केसीसी के लिए बैंक की चक्कर

आपको बता दे कि इस बैंक की शाखा प्रबंधक की तानाशाही और किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप किसानों ने लगाया है और किसानों को तीन माह से चार माह तक बैंक की

चक्कर काट रहे है लेकिन किसानों को किसान क्रेडिट का लाभ नही मिल पा रहा है जो किसान पंद्रह से बीस साल से एक ही बैंक में केसीसी ले रहे है उनको भी इस बार लगातार

बैंक बुलाने के बाद केसीसी नही दे रहे है और किसानों के साथ दुर्व्यवहार के साथ जहाँ शिकायत करना है कर लो हम किसी अधिकारी कर्मचारी से नही डरते जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है

इस बैंक के शाखा प्रबंधक जब से बैंक में पदस्थ हुए है तब से लगातार किसान अपने आपको मानसिक रूप से परेशान हो रहे है जो समझ से परे हुए है

शाखा प्रबंधक को ऊची पहुच होने की किसानों को धमकी

आपको बता दे कि किसानों ने बताया कि जब भी बैंक के अधिकारी के पास जाते है सीधे मुह में बात नही करते ऐसा लगता है

कि शाखा प्रबंधक की निजी पूंजी का कर्ज लिए हुए है इसके बर्ताव से खाताधारक बहुत ही परेशान नजर आ रहे है उच्च अधिकारी को जानकारी होने के बावजूद भी तबादला या कार्यवाही नही करना समझ से बाहर है

Also read :Corona In Cg : प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, राजधानी में मिले सबसे ज्यादा मरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU