8 July, Shakti : ग्राम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिला पूजन का कार्य भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज एवं देव कृष्ण जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ

Shakti : ग्राम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिला पूजन का कार्य
  1. Shakti : ग्राम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिला पूजन का कार्य

  2. Shakti भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज एवं देव कृष्ण जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ

Shakti पुसौर के तुपकधार । ग्राम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिला पूजन का कार्य भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज एवं देव कृष्ण जी महाराज के द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ ।

Also read : https://jandhara24.com/news/105443/crime-breaking-high-speed-suv-stopped-outside-the-house-and-child-kidnap/

Shakti ग्राम वासियों ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली और कलश सजा कर गाजे-बाजे और करमा नृत्य के साथ आचार्यों का अभिनंदन पुष्प वर्षा करते हुए किया ।

Shakti ग्राम मे हेमलाल जयसवाल के पूर्वजों द्वारा प्राचीन काल से निर्मित शिव मंदिर के भग्नावशेष हो जाने पर नए मंदिर के निर्माण के संकल्प के साथ ग्राम वासियों में अपार हर्ष हुआ

Shakti ग्राम के प्रवेश द्वार पर ही प्रकृति की रक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए आचार्य राजेंद्र महाराज के साथ ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण भी किया l

ग्राम के मध्य चौक में सार्वजनिक रूप से भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था का भाव रखते हुए पूरे ग्राम वासियों ने शिवजी का अभिषेक एवं महा आरती करते हुए ग्राम में खुशहाली की मंगल कामना की ।

आचार्य राजेंद्र महाराज ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के सभी लोग अपने घरों में किसी प्रकार के उत्सव अथवा जन्मदिन विवाह आदि होने पर अपने हाथों से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण अवश्य ही करें ।

ग्राम में भगवान शिव जी के मंदिर का निर्माण किया जाना सभी ग्राम वासियों के परम कल्याणकारी है

क्योंकि भगवान शिव सभी का कल्याण करते हैं वह पूरे विश्व के कल्याण के लिए हलाहल विष का भी पान किए थे इसीलिए वे महादेव कहलाते हैं , वही महामृत्युंजय है जो अकाल मृत्यु भी दूर करते हैं ।

आचार्य देव कृष्णा एवं शिवा दुबे जी द्वारा रुद्राष्टाध्याई के मंत्रों से पूजन संपन्न कराया गया ।

Also read  :Horoscope 8 July : मीन समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट, जाने अन्य राशियों का हाल

ग्राम वासियों के द्वारा पुष्पमाला एवं श्रीफल साल आदि से आचार्यों का स्वागत पूजन स्थल पर किया गया इस अवसर पर रामेश्वर यादव , गुलाब यादव , गंगाधर राणा , जगदीश राणा , सुकलाल निषाद

, बलराम यादव , प्रदीप चौहान , सूरज भाई यादव , विनोद मिस्त्री , उमाशंकर , चंदन , श्रीमती भगवती देवी जयसवाल , कोमल जायसवाल , दीनदयाल गव्हेल

गोपाल इजारेदार , एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे । भागवत प्रवाह के प्रसिद्ध गायक संतोष दास महंत एवं तबला वादक उत्तरा वैष्णव के साथ कुमारी नीलू यादव , कुमारी अंजू ,

कुमारी अनीशा , एवं कुमारी रेणुका राणा के द्वारा संगीत के साथ स्वागत गीत एवं भजन प्रस्तुत किए गए ।

कार्यक्रम का संचालन मंदिर निर्माण करता हेमलाल जी जयसवाल के द्वारा किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU