CG: यात्रियों की बड़ी परेशानी, सारनाथ एक्सप्रेस एवं गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी,

बिलासपुर | CG: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ अब अंतिम दौर पर है दो महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में देश भर के करोड़ों लोगों ने स्नान कर पुण्य कमाया है तो वहीं भारतीय रेल का दावा है कि इस दौरान उनके द्वारा अतिरिक्त ट्रेन चलकर यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश की गई है.

लेकिन सभी मंडलों में कुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है दरअसल महाकुंभ के कारण रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को कटनी मुरवाड़ा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर-लखनऊ चारबाग़ परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है एवं इन गाड़ियो का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, कानपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।

इसके अलावा दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं 17 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी मुरवाड़ा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर-लखनऊ चारबाग़ परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है । हालांकि इन ट्रेनों के परिवर्तित मार्क से चलने की वजह से यात्रियों की समस्या बढ़ गई है जो लोग प्रयागराज के आगे के स्टेशनों में जाना चाहते हैं उन्हें ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । यही नहीं कुंभ जाने वाले यात्रियों को भी प्रयागराज के पूर्व स्टेशनों में उतरना पड़ रहा है जिससे उनकी भी समस्या बढ़ गई है।

Related News

Related News