CG NEWS: ग्राम पंचायत अमोरा में टैक्टर पलटने से युवक की हुई मौत…

CG NEWS: हादसा : ग्राम पंचायत अमोरा में टैक्टर पलटने से युवक की हुई मौत, जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत अमोरा में टैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो  गई ।मिली जानकारी के  अनुसार मृतक सुरेन्द्र उर्फ सोनू पिता सियालाल सुर्यवसी 27 वर्ष के द्वारा हार्वेसटर से अपने खुद के टैक्टर से धान लेने गया था ।  महंत से अपने गांव अमोरा के भाटापारा ही पहुचे थे तभी टैक्टर अनायंत्रित होने से टैक्टर सड़क से घर की ओर घुस गया टैक्टर चालक टैक्टर से गिरकर ट्रेक्टर के छक्के मे जा घुसा जिससे मौके पर ही मौत हो गई तत्काल एक 112 की टीम को बुलाया गया और नवागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया नवागढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा कर आगे की करवाही किया जा रहा है घटना रात 8 बजे का बताया जा रहा है।

Video Player

Related News