CG News Today : देर रात जलती चिता के सामने महिला और पुरुष को तंत्र पूजा करते गिरफ्तार…..पढ़े पूरी खबर

CG News Today :

CG News Today :  देर रात जलती चिता के सामने महिला और पुरुष को तंत्र पूजा करते गिरफ्तार…..पढ़े पूरी खबर

CG News Today :  बिलासपुर  !  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थानांतर्गत सिरगिट्टी बन्नाक चौक के मुक्तिधाम में शनिवार की देर रात जलती चिता के सामने सन्देहास्पद स्थिति में महिला और पुरुष को तंत्र पूजा करते स्थानीय लोगों ने पकड़ा। बाद में लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।


दोनों युवक और युवती की बीच में फोटो रखकर मोमबत्ती और दिया जलाकर पूजा कर रहे थे। देर रात आसपास के लोगों को जानकारी लगी तो लोग डर गए। लोगों ने हिम्मत जुटाया और मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि बाहर से आई महिला तांत्रिक और उसके सहयोगी जलती चिता के सामने तंत्र पूजा कर रहे थे। बीच में युवक-युवती की फोटो और पुतलों के साथ शराब सिगरेट आदि सामान पड़ा हुआ था।
इस बीच गुस्साए लोगों ने तंत्र पूजा कर रहे दोनों की पिटाई कर दी और सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया।

Leader of opposition : नेता प्रतिपक्ष एवं कोरबा सांसद ने पोला पर्व पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी बधाई

CG News Today : लोगों के मुताबिक महिला को तंत्र पूजा के लिए बाहर से बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी के न्यू कॉलोनी के शंकर नामक युवक के भांजे को कैंसर है। इसलिए उसने पूजा पाठ करने वाले अपनी परिचित को बाहर से बुलाया था जो मुक्तिधाम में पूजा कर रहे थे।
पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है। इसके बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।

Related News