CG News: दीपावली के पहले निकल सकता है SI भर्ती 2018 का रिजल्ट….

CG News: छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती 2018 का रिजल्ट दीपावली से पहले जारी होने की संभावना है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब देते हुए संकेत दिया है कि रिजल्ट 28 या 29 अक्टूबर को घोषित किया जा सकता है।

गृहमंत्री ने एक अभ्यर्थी के फेसबुक मेसेज का जवाब देते हुए लिखा, “28…”। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों के संदेशों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हां मेरे भाई”, जिससे यह स्पष्ट होता है कि रिजल्ट जल्द ही आने वाला है।

https://cgpolice.gov.in/sites/default/files/press-note-result.pdf

Related News

अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री से जल्द रिजल्ट जारी करने का आग्रह किया था, और उनकी इस बात को गृहमंत्री ने गंभीरता से लिया है। गृहविभाग के सूत्रों के अनुसार भी यह पुष्टि की गई है कि रिजल्ट का ऐलान 28 या 29 अक्टूबर को किया जा सकता है।

इस खबर से अभ्यर्थियों में उत्साह और उम्मीदें बढ़ गई हैं। दीपावली का त्योहार निकट है, और अगर रिजल्ट इसी समय पर जारी होता है, तो यह लाखों युवाओं के लिए एक खुशी का अवसर साबित होगा। सभी की निगाहें अब इस महत्वपूर्ण घोषणा पर टिकी हुई हैं, जिससे उनके भविष्य की दिशा तय होगी।

Related News