CG News: गुस्से में घर से भागे नाबालिग को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, 5 लाख का सामान जब्त…

CG News : राजनांदगांव। एक नाबालिग लड़के को रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया, जिसने अपने घर से सोने-चांदी के जेवर और नगद राशि चुराकर कोलकाता जाने की कोशिश की थी। लड़का अपने यू-ट्यूबर दोस्त से मिलने के लिए गुस्से में घर से भागा था। उसके पास से कुल 5 लाख 500 रुपए की चोरी की गई संपत्ति बरामद हुई। जिसमें 54,500 रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर शामिल थे।
CG News : बता दें कि यह मामला 15 नवंबर 2024 का है, जब राजनांदगांव स्टेशन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ की टीम ने शालिमार एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान एक डरे-सहमे लड़के को देखा। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह महाराष्ट्र का रहने वाला था और तिरोड़ा स्टेशन से शालिमार एक्सप्रेस पर चढ़कर कोलकाता जा रहा था। लड़के ने बताया कि वह अपने यू-ट्यूबर दोस्त से मिलने के लिए घर से बिना बताए 5 लाख रुपए की संपत्ति लेकर निकला था। पुलिस ने बताया कि लड़के के पास एक काले रंग का बैग था, जिसमें कपड़े, 13,000 रुपए का मोबाइल, और सोने-चांदी के गहने सहित 4 लाख 33 हजार रुपए की चोरी की संपत्ति पाई गई।
CG News : लड़के की पहचान होते ही आरपीएफ ने उसके परिवार से संपर्क किया। परिवार ने बताया कि वह गुस्से में घर से भाग गया था और घर में किसी को बिना बताए इतनी बड़ी चोरी कर ली थी। रात करीब 10 बजे, लड़के के परिजन राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और वेरीफिकेशन के बाद चोरी की गई संपत्ति, जिसमें नगदी और गहने शामिल थे, लड़के को सुरक्षित लौटाई गई।

Related News