CG News: “विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर में मलखम मैदान का उद्घाटन किया”

सीतापुर/सरगुजा: सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के MLA एजुकेशन कोर में विधायक रामकुमार टोप्पो ने मलखम खेल के लिए नया मैदान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यहां दो मलखम मैदान बनाए गए हैं, जहां युवा इस खेल में रुचि रखने वाले अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का पहला मलखम खेल मैदान है, जो क्षेत्र के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसके बाद, विधायक टोप्पो MLA एजुकेशन कोर में आयोजित एक सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। इस समारोह में देवगढ़ निवासी सतेंद्र पैकरा को सीआईएसएफ में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। विधायक टोप्पो ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब हमारे संस्था के किसी छात्र ने यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपने सपने को साकार किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।

विधायक ने आगे कहा कि हमारी संस्था अब निरंतर रिजल्ट दे रही है और यहां से नगर सैनिक की तैयारी करने वाले लगभग 100 बच्चों ने फिजिकल टेस्ट पास किया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है, और इसे दिल्ली की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है। यह संस्था सभी सुविधाओं के साथ बिना किसी शुल्क के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, ताकि जो प्रतिभाशाली बच्चे पैसे की कमी या अन्य कारणों से बाहर जाकर तैयारी नहीं कर सकते, वे यहां अच्छे तरीके से अपनी तैयारी कर सकें।

Related News