रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपुरैना स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन में एक भयानक हादसा सामने आया है। यहां खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Raipur City News : बता दें कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। मठपुरैना स्थित एसटीएम वन का लाइनमैन दिलीप जंघेल, जो ग्राम परसदा का निवासी था, 33/11 केवी सब स्टेशन में मरम्मत का काम कर रहा था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसके दोनों हाथ झुलस गए और नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई।
Raipur City News : बिजली सब स्टेशन के स्टाफ ने तत्काल घायल कर्मी को कालड़ा नर्सिंग होम, पचपेड़ी नाका में भर्ती कराया। हालांकि, वहां इलाज के दौरान शाम करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना टिकरापारा थाने को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि 11 केवी की एक वीसीबी को बैकफिट कर कंट्रोल रूम की बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। इस दौरान लाइनमैन दिलीप जंघेल गलती से उसी वीसीबी डीसीबी पर काम करने चला गया, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई।
Raipur City News : यह घटना न केवल एक व्यक्ति की जिंदगी का नुकसान है, बल्कि सब स्टेशन में हुई लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।