मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृत शाखा की अनुकरणीय पहल
सरायपाली
हमेशा सामाजिक , धार्मिक व अन्य समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने भीषण गर्मी को देखते हुए शाखा की बहनों के द्वारा अस्थाई अमृत धारा प्याऊ घर की व्यवस्था मुख्यमार्ग पर स्थित भरत लाल कपड़ा दुकान के पास प्रारम्भ किया गया । नगर में पशुओं को पीने के पानी की किल्लत को देखते हुवे पशुओं के लिए भी पास में ही पानी का टब लगाया गया है यहां भी ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है । ज्ञातव्य हो कि नगर में कंही भी न व्यक्तिगत तौर पर और ना ही नगरपालिका द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गई है । भीषण गर्मी से आमजन के साथ ही पशुओं को भी पेयजल के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
इसी परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे राह चलते राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके इसके लिए अमृत धारा नाम से प्याऊ घर का शुभारंभ शाखा के प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल (चांपा ) एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल ( बसना ) के हाथों से हुआ । इस अवसर पर शाखा की सभी सदस्यों का सहयोग मिला । उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नेहा अग्रवाल , सचिव सनीया अग्रवाल , कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल ,मधु अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल उपस्थित थे ।