CG News: सडक की मांग को लेकर कालोनी वासी आक्रोश में, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, रोड नहीं तो वोट नहीं कहते हुए किया विरोध

बलौदाबाजार, बलौदाबाजार नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के निवासियों ने आज रोड नहीं तो वोट नहीं कहते हुए आनेवाले नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। बता दे कि कलेक्टर आफिस से लगे इस कालोनी में लगभग सात वर्षों से रोड खराब है और कालोनी वासी कलेक्टर, व नगरपालिका को आवेदन देकर थ गये पर रोड नहीं बनी।

जिससे आज कलेक्टर आफिस रोड में नवीनीकरण करने पहुंचे अधिकारियों व नगरपालिका अध्यक्ष को कालोनी वासियों ने सीधे कहा कि जब तक रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कहते हुए लौटा दिया। बता दे कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में रोड के ऊपर पीचिंग काम चल रहा है पर खराब सड़कों को नहीं बनवाया जा रहा है जिससे कालोनी वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

वार्ड नंबर एक निवासी तुलसी तिवारी ने बताया कि सड़क खराब होने से दिनभर धुल उड़ रहा है घरों में सामान रखना मुश्किल हो गया है बीमारी फैल रही है इसलिए हम सबने निर्णय लिया है कि जब तक रोड नहीं बनेगा हम मतदान नहीं करेंगे पहले रोड फिर वोट।

वही नगरपालिका अधिकारी खिरोद्र भोई भी तत्काल वार्ड नंबर एक पहुंचे और कालोनी वासियों को समझाने का प्रयास किया पर वे अपनी बात पर अडे रहे। नगरपालिका अधिकारी ने मिडीया से कहा कि टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र की जायेगी और रोड का र्निर्माण किया जायेगा

Related News