CG News: “आलोक कुमार झा पुनः चुने गए सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर के अध्यक्ष”

नारायणपुर: सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर द्वारा स्थानीय सामाजिक भवन में समाज की नई कार्यकारिणी के गठन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्य, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में समाज की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक दस सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, जो समाज की नई कार्यकारिणी के चयन की प्रक्रिया की निगरानी कर रही थी। इस समिति की देखरेख में आज आलोक कुमार झा को सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर का अध्यक्ष चुना गया।

आलोक कुमार झा, जो 2017 से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे, को समाज की सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। आलोक कुमार झा ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि समाज के लोगों ने उन्हें फिर से अध्यक्ष चुना। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करने का वचन दिया और सभी सदस्यों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।

आने वाले दिनों में नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक कुमार झा द्वारा समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे समाज की प्रगति और कल्याण की दिशा में और अधिक प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Related News

Related News