रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा कल देर रात जारी पत्र में बताया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशों का उल्लेख किया गया है।
डॉ. चरणदास महंत ने इस विश्वास और भरोसे के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व—मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और के.सी. वेणुगोपाल—का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस महती जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का भरोसा दिलाते हैं।